Parineeti-Raghav Wedding Song: परिणीति चोपड़ा ने आप नेता राघव चड्ढा संग पिछले साल सितंबर में शादी की थी. एक्ट्रेस ने बेहद प्राइवेट सेरेमनी में पंजाबी रीति-रिवाजों संग उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की थी. शादी के बाद परिणीति ने पति राघव को डेडिकेटेड अपना गाया हुआ गाना 'ओ पिया' शेयर किया था जिसमें उनकी शादी के रस्मों की झलकियां दिखाई दी थीं.


अब परिणीति चोपड़ा के इस म्यूजिक वीडियो 'ओ पिया' का एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज हो गया है. 3 मिनट 53 सेकेंड का ये म्यूजिक वीडियो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की अनसीन लम्हों की झलकियां पेश करता है. गाने में परिणीति-राघव की हल्दी, मेहंदी, संगीत, बैचलर पार्टी और शादी के खास पलों को हाईलाइट किया गया है.






रिवील हुआ परिणीति का मेहंदी लुक
'ओ पिया' के एक्सटेंडेड वर्जन में परिणीति-राघव के वेडिंग डेस्टिनेशन के आउटडोर व्यू से लेकर डेकोरेशन तक को दिखाया गया है. इसके अलावा सॉन्ग में परिणीति की मेहंदी सेरेमनी का लुक भी रिवील हो गया है. परिणीति ने अपनी मेहंदी के लिए ग्रीन लहरिया सूट पहना था और इसके साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स पेयर की थीं जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 


राघव ने अपने हाथों से खिलाया परिणीति को खाना
गाने 'ओ पिया' में परिणीति को मेहंदी लगवाते देखा जा सकता है तो वहीं राघव चड्ढा अपने हाथों से अपनी दुल्हनिया को खाना खिलाते नजर आए. इस गाने में कपल के संगीत सेरेमनी की क्लिप्स भी जोड़ी गई हैं जिसमें राघव-परिणीति अपनी पूरी फैमिली के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer: रोबोट बनीं कृति सेनन के प्यार में पड़े शाहिद कपूर, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का एंटरटेनिंग ट्रेलर आउट