Shaitaan Box Office Collection Day 2: अजय देवगन और आर माधवन फिल्म शैतान में नजर आ रहे हैं. फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही फैंस के दिलों पर छा गई. फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 15.21 करोड़ की कमाई की. अब खबरें हैं कि दूसरे दिन शैतान की कमाई में इजाफा देखने को मिलेगा. शैतान को वीकेंड का फायदा मिला है.


शैतान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म दूसरे दिन 18. 25 करोड़ की कमाई करेगी. बता दें कि अभी तक फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ऑफिशियल आंकड़े नहीं आए हैं. अगर फिल्म सेकंड डे 18.25 करोड़ कमाई करती है तो फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 33.46 करोड़ हो जाएगा. और अगर फिल्म इसी स्पीड से कमाई करती रही तो जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. 






फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन के अलावा ज्योतिका, जानकी बोड़ीवाला, पलक लालवानी जैसे स्टार्स भी हैं. फिल्म में अजय देवगन और ज्योतिका पति-पत्नी के रोल में हैं. वहीं आर माधवन विलेन के रोल में हैं. फिल्म की कहानी में दिखाया गया कि आर माधवन अजय देवगन की बेटी पर वशीकरण करते हैं.


बता दें कि शैतान गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है. फिल्म को जियो स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स और Panorama Studios International ने प्रिजेंट किया है. वहीं अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है. देवी श्री प्रसाद ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है. विकास बहल ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.


वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन के हाथ में कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो मैदान, रेड 2, सिंघम अगेन, औरों में कहां दम था जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. वहीं आर माधवन अमरिकी पंडित, टेस्ट, Adhirshtasaali और द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें- Miss World 2024 Winner: कौन हैं क्रिस्टीना पिस्जकोवा? जिन्होंने अपने नाम किया 'मिस वर्ल्ड 2024' का खिताब