Pakistani Actor Sajal Aly: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ फिल्म मॉम में काम कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली सजल अली अब फिर बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं. मॉम में सजल ने श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था. अब सजल अपने हाल ही में दिए बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा है कि पता नहीं ये कलाकरों को अलग करने वाली सीमाएं कब मिटेंगी.


भारत में काम करना चाहती हैं सजल
सजल ने भारत में फिर काम करने को लेकर इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'मैं भारत में फिर से काम करना पसंद करूंगी, लेकिन मुझे नहीं पता कि कब. देखते हैं कि भविष्य में मेरे लिए क्या रखा है? मैं इस बारे में कई सालों से बात कर रही हूं. मुझे नहीं लगता कि कला और कलाकार के बीच राजनीति आनी चाहिए और मुझे उम्मीद है कि ये दीवार जो भारत और पाकिस्तान के बीच में है खत्म होगी.'


श्रीदेवी के बहुत करीब थीं सजल
सजल ने श्रीदेवी के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म 'मॉम' में काम किया था. ऐसे में उनके बारे में बात करते हुए सजल ने कहा, 'मैं श्रीदेवी जी के बहुत करीब थी. वो दुर्भाग्य से बहुत जल्दी हमें छोड़कर चली गईं. मैंने वास्तव में उनके और मेरे रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की है, लेकिन मेरा कहना है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम कलाकार दोनों देशों के तनाव में फंस जाते हैं. जब मैंने बॉलीवुड में काम किया, तो मुझे बहुत प्यार और सम्मान मिला, जो आज तक मेरे दिल के करीब है.'


श्रीदेवी की बहुत करीब थीं सजल
सजल अली ने श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए आगे बताया, 'वो मेरी मां की तरह थीं. हमारे बीच सिर्फ काम का रिश्ता नहीं था, बल्कि उससे ज्यादा था. जब मैं मॉम की शूटिंग कर रही थी, तब वो भारत आई थीं और मेरी मां से मिली थीं. फिल्म रिलीज होने से पहले मेरी मां हमें छोड़कर चली गईं और फिर कुछ महीनों के बाद श्रीदेवी जी हमें छोड़कर चली गईं. ये बहुत ही भावनात्मक बंधन था. हम घंटों फोन पर बातें किया करते थे, जहां वो बिल्कुल अपनी बेटी की तरह मेरा मार्गदर्शन करती थीं. मैं वास्तव में उन्हें याद करती हूं.'


यह भी पढ़ें: सेट पर Gulshan Grover से आज भी डरते हैं लोग, एक्टर ने बताया नेगेटिव रोल करने का क्या होता है अंजाम