Gulshan Grover: बॉलीवुड के विलेन गुलशन ग्रोवर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फिल्मों में ऐसे रोल्स प्ले किए हैं कि आम इंसान तो दूर फिल्मों के सेट पर भी उनसे लोगों को डर लगता है. अब खुद गुलशन ग्रोवर ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आज भी सेट पर लोग उनसे डरते हैं.

'लोग मुझसे डरते हैं' - गुलशन ग्रोवरइंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, गुलशन ग्रोवर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'मैं सनी लियोन के साथ शूटिंग कर रहा था और जब मैं सेट पर गया तो मैं फिल्म में सबसे खतरनाक डॉन के रोल में था. जब मैं चलता या जिस तरह से मैं मुड़ता हूं या जो कुछ भी होता है, मैं जानबूझकर नहीं करता, लोग डरते हैं. कैमरा अभी शुरू नहीं हुआ है, मैं बस उस जगह पहुंच रहा हूं जहां मैं बैठकर अपना सीन शुरू करने जा रहा हूं. मैं बुरा नहीं हूं.'

सेट पर बच्चों से क्यों दूर रहते हैं गुलशनगुलशन ग्रोवर ने बताया कि उन्हें फिल्मों में बच्चों को धमकाना या परेशान करना बिल्कुल पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे फिल्मों में नेगेटिव रोल करने के बाद भी बच्चों को चिढ़ाना पसंद नहीं है. वो मुझे बहुत परेशान करते हैं. मुझे बड़ों के साथ डील करना अच्छा लगता है. मुझे बच्चों को धमकाना पसंद नहीं है. मैंने कुछ फिल्में कीं और उसके बाद मैंने ऐसी फिल्में करना बंद कर दिया.'

100 से ज्यादा फिल्मों में किया कामनेगेटिव रोल में जान फूंकने वाले गुलशन ग्रोवर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 में आई फिल्म हम पांच से की थी. नेगेटिव रोल प्ले करके उन्होंने खूब नाम कमाया. खबरों के मुताबिक फिलहाल वो तमिल फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bollywood Actors in South: साउथ फिल्मों में धूम मचाएंगे ये 5 बॉलीवुड स्टार्स, अमिताभ से लेकर दीपिका का नाम भी है शामिल