Feroze Khan Support Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन और आलिया सिद्दीकी के विवाद में अब पाकिस्तानी कलाकारों की भी एंट्री होने लगी है. दरअसल, पाकिस्तान के अभिनेता फिरोज खान ने इस मामले में नवाजुद्दीन का समर्थन किया है. साथ ही, आलिया सिद्दीकी की ओर से लगाए गए आरोपों का भी जिक्र किया है. बता दें कि फिरोज खान खुद घरेलू हिंसा के आरोपों में फंस चुके हैं. उन पर उनकी पूर्व पत्नी अलीजा सुल्तान ने आरोप लगाए थे. दरअसल, फिरोज खान ने ट्विटर पर नवाजुद्दीन के नाम शुभकामना संदेश लिखा.


फिरोज खान ने लिखी यह बात
फिरोज खान ने लिखा, 'मैं अपने पसंदीदा अभिनेता को शुभकामना देता हूं.' इसके साथ उन्होंने बाइसेप इमोजी भी बनाया. बता दें कि आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन पर दुष्कर्म करने और उन्हें व उनके दोनों बच्चों को घर से निकालने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में नवाजुद्दीन ने सोमवार (6 मार्च) के दिन पलटवार किया और अपना पक्ष रखा. इसके कुछ घंटे बाद अभिनेत्री कंगना रनौत भी नवाजुद्दीन के पक्ष में उतरीं. उन्होंने कहा, 'नवाजुद्दीन द्वारा अपना पक्ष रखा जाना बेहद जरूरी था. चुप्पी साधने से सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है.' 




नवाज ने इस तरह रखी अपनी बात
अपने बयान में नवाजुद्दीन ने कहा था कि वह और आलिया कई साल से एक साथ नहीं रह रहे हैं. वह पहले ही तलाक भी ले चुके हैं. उन्होंने लिखा, 'मैं किसी तरह के आरोप नहीं लगा रहा हूं. मैं सिर्फ अपनी भावनाएं बता रहा हूं. आलिया सब कुछ सिर्फ पैसों के लिए कर रही है.' नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्होंने आलिया को जिंदगी बिताने और फिल्मों के लिए किस तरह पैसा दिया. नवाज बोले कि आलिया पहले भी झूठे आरोप लगा चुकी हैं. वह ऐसा सिर्फ पैसे ऐंठने के लिए करती हैं.


चुप रहने की वजह भी बताई


नवाजुद्दीन ने कहा, 'मेरी खामोशी की वजह से मुझे गलत समझा जा रहा है. मेरे चुप रहने की वजह सिर्फ इतनी है कि मेरे बोलने से यह पूरा मामला किसी न किसी तरीके से मेरे बच्चों तक पहुंच जाएगा. प्रेस और कुछ लोग एकतरफा और मॉर्फ्ड वीडियो का हवाला देते हुए मेरा चरित्र हनन कर रहे हैं.'






SRK Holi Video: जब होली पार्टी में पत्नी गौरी के साथ दिल खोलकर नाचे थे किंग ख़ान, वायरल हो रहा शाहरुख का ये वीडियो