Shah Rukh Khan Gauri Khan Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने मंगलवार को धूमधाम से होली के त्योहार को सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर सभी सितारों की तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं. इस बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) का एक सालों पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों होली पार्टी में मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.


होली पार्टी में जमकर झूमे शाहरुख-गौरी


वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान और गौरी खान होली पार्टी में झूमकर डांस करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, साल 1995 में सुभाष घई के घर पर होली पार्टी रखी गई थी, जिसमें शाहरुख खान पत्नी गौरी खान के साथ शामिल हुए थे. वीडियो में शाहरुख खान व्हाइट शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं, जो रंग और गुलाल की वजह से पिंक हो गई हैं. वहीं, गौरी खान ब्राउन टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रही हैं. सुभाष की होली पार्टी में चंकी पांडे और फिल्ममेकर रमेश सिप्पी भी शरीक हुए थे.






मालूम हो कि शाहरुख खान डायरेक्टर सुभाष घई की 'त्रिमूर्ति' (1995) और 'परदेस' (1997) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 


शाहरुख खान की 'पठान' ने की ताबड़तोड़ कमाई


बताते चलें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)  ने चार साल के लंबे गैप के बाद फिल्म पठान (Pathaan) से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. वहीं, भारत में 'पठान' 517 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.


शाहरुख खान की मूवी पठान में जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है. पठान फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान 'जवान' की  शूटिंग में व्यस्त हैं जो एक एक्शन फिल्म है. ये मूवी इस साल जून के महीने में थिएटर्स में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें-Rani Mukerji On Career: एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं रानी मुखर्जी, खुद बताया फिल्मों में क्यों रखना पड़ा कदम