The Legend Of Maula Jatt Release In India: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट (The Legend Of Maula Jatt) इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए. पाकिस्तान के बाहर विदेशों में भी इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है. अब ये फिल्म बहुत जल्द भारत में भी रिलीज होने जा रही है. पहले बताया गया था कि 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' 23 दिसंबर को रिलीज होगी, लेकिन अब इसकी रिलीज को लेकर प्लान चेंज कर दिया गया है.
इस दिन रिलीज होगी 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट'
बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स ने बताया, 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट भारत में 30 दिसंबर, 2022 को भारत के सिनेमाघरों मे रिलीज होगी. ये फिल्म पाकिस्तान और दुनिया के दूसरी जगहों पर 13 अक्टूबर, 2022 को रिलीज हुई थी और इसने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. ये पाकिस्तान की पहली फिल्म है, जिसने ये कमाल कर दिखाया है. भारत में बहुत सारे लोग, खासकर लीड एक्टर्स के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. ऐसे में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है'.
भारत के इन जगहों पर ज्यादा फोकस
सोर्स ने ये भी बताया कि जी स्टूडियो 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' को दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में रिलीज करने का प्लान कर रहा है क्योंकि ये एक पंजाबी फिल्म है और नदर्न बेल्ट पर इसकी कमाई के ज्यादा मौके होंगे.
पाकिस्तान के इन सितारों ने किया काम
बता दें कि 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' (The Legend Of Maula Jatt) साल 1979 में रिलीज हुई कल्ट पाकिस्तानी फिल्म 'मौला जट्ट' का रीमेक है. इसकी कहानी मौला जट्ट नाम के किरदार के ईर्द गिर्द घूमती है, जो अपने दुश्मन नूरी नट्ट को हराता है. इसमें फवाद खान (Fawad Khan) ने लीड भूमिका निभाई है. इसके अलावा हमजा अली अब्बासी, हुमैमा मलिक और माहिरा खान जैसे सितारों ने काम किया है.
यह भी पढ़ें- 'मैटर बहुत नाज़ुक स्टेज पर है...', पढ़ें 'मनी लॉन्ड्रिंग केस' पर सुनवाई में जैकलीन के वकील से कोर्ट ने क्या-क्या कहा