BTS Dances on Beshram Rang Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपकमिंग फिल्म 'पठान (Pathaan)' को लेकर चर्चा में है. शाहरुख खान के साथ दीपिका की ये चौथी फिल्म है. हाल में फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ (Beshram Rang) रिलीज हुआ था जिसे लेकर देश में बवाल मच रहा है. साथ ही ये गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया है. 


BTS के 'बेशर्म रंग' देख फैंस के उड़े होश
दीपिका के किलर मूव्ज के बाद अब कोरियन बैंड (Korean Band) बीटीएस (BTS) के मेंबर्स बेशर्म रंग पर थिरकते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर BTS का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देख इंडिया में बीटीएस फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं. वीडियो में कोरियन बैंड के डांसर और सिंगर्स के डांस मूव्स कमाल हैं, साथ ही बेशर्म रंग गाना भी जबरदस्त तरीके से स्टेप्स के साथ  मैच हो गया है. यहां तक की बीटीएस का अंदाज दीपिका से भी खतरनाक है और फैंस को पसंद आया है. 


एडिटेड वीडियो को भी मिल रहा प्यार
भारत में कोरियन बैंड बीटीएस की लाखों-करोड़ों में फैन फॉलोइंग है. इस सिंगिंग ग्रुप के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जाते हैं. ऐसे में जब ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ पर फैंस ने बीटीएस का डांस देखा तो दंग रह गए लेकिन ये एक एडिटेड वीडियो है जिसे बीटीएस आर्मी यानी फैन ने बैकग्राउंड में गाना जोड़कर शेयर किया है.  ये वीडियो बीटीएस के किसी पुराने डांस परफॉर्म की प्रैक्टिस का है. 






एडिटेड वीडियो को देखकर ऐसा लगता नहीं कि ये फेक है बल्कि लिंप सिंक और डांस स्टेप्स एकदम गाने से मैच करते हुए हैं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर फैंस को बीटीएस का बेशर्म रंग पसंद आया है. कई यूजर्स ने इस वीडियो में कोरियन बैंड की जमकर तारीफ की है. 


यह भी पढ़ें- 'SRK जी ये इंडिया है पाकिस्तान नहीं...', 'झूमे जो पठान' सॉन्ग पर भड़के एक्टर, किया ये ट्वीट