Jacqueline Fernandez In Money Laundering Case: महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने विदेश जाने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन पटियाला कोर्ट हाउस (Patiala House Court) ने उन्हें परमिशन देने से मना कर दिया है. जानिए गुरुवार को जैकलीन के वकील और कोर्ट के बीच क्या-क्या बाते हुईं.


कोर्ट- क्या आपने बहरीन का वीजा लिया है?


जैकलीन के वकील- पहले से वीजा था. मेरी तरफ से कोई कमी नही रही है मैंने कभी भी नियम नहीं तोडा. जमानत की शर्तों को भी हमने स्वीकार किया है.


ईडी- मैटर बहुत ही क्रुशियल स्टेज पर है. ये विदेशी नागरिक है.


कोर्ट- जांच अहम मोड़ पर है. तो इस सूरत में जाने की जरूरत क्या है. हम समझ रहे हैं कि आपके लिए इमोशनल मामला है. आप अपनी बीमार मां से मिलना चाहते हैं.


जैकलीन के वकील से कोर्ट- पहले चार्जेज फ्रेम हो जाने दीजिए. आप पहले जैकलीन से बात कर लीजिए. आप याचिका वापस ले सकते हैं.

इसके बाद बहरीन जाने की इजाजत की मांग वाली अर्जी जैकलीन फर्नाडीज ने वापस ले ली. 


कोर्ट ने जमानत देने पर रखी थी ये शर्त
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस को पटियाला हाउस कोर्ट ने 15 नवंबर को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी. इसके साथ ही कोर्ट ने शर्त रखी कि एक्ट्रेस बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकती हैं. 


क्या है मनी लॉन्ड्रिंग मामला?
जबरनवसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में बंद है. उस पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. ईडी के मुताबिक फर्नांडीस और नोरा फतेही ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और दूसरे कई गिफ्ट लिए थे.


यह भी पढ़ें- ‘इश्कबाज’ फेम Subha Rajput ‘पद्मावत’ एक्टर से क्रिसमस पर करेंगी सगाई, बताया- अपना वेडिंग प्लान