बांग्ला फिल्मों की पॉपुलर हीरोइन और टीएमसी से लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने पिछले दिनों बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके बच्चे के पिता के नाम को लेकर भी ट्रोलिंग शुरू हो गई है. लेकिन नुसरत ने साफ कर दिया है कि वो अपने बेटे के पिता के नाम का खुलासा नहीं करेंगी. उन्होंने सिंगल मदर रहने का फैसला किया है.


पिता के नाम को खुलासा नहीं करेंगी नुसरत


नुसरत की प्रेगनेंसी के बाद निखिल जैन भी बच्चे के पिता होने से इनकार कर चुके हैं क्योंकि वो 2020 से ही उनसे अलग रह रहे थे. सोशल मीडिया पर लोग उनके बच्चे के पिता के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. उनका कहना है कि बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता बच्चे के पिता हो सकते हैं. क्योंकि नुसरत के बेटे का नाम उनके नाम से मेल खाता है. खबर है कि बच्चे की डिलीवरी के वक्त यश अस्पताल में भी मौजूद थे.




सिंगल मदर्स ने किया फैसले का स्वागत


लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन नुसरत ने फैसला किया है कि वो बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं करने वाली है. उन्होंने कहा कि वो बच्चे को सिंगल मदर की तरह पालेंगी. नुसरत के इस फैसले को काफी समर्थन मिल रहा है बंगाल की कई सिंगल मदर्स ने उनके फैसले का स्वागत किया है. विजुअल्स आर्टिस्ट एलिना बानिक ने नुसरत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि, "मैंने अपनी बेटी के जन्म पर अस्पताल में पिता के नाम का जिक्र नहीं किया लेकिन स्कूल में एडमिशन के वक्त मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा. मैं अपनी बेटी की सिंगल मदर हूं. मैंने उसके पिता का नाम सार्वजनिक नहीं किया लेकिन वो जानती है कि वो कौन हैं?" 


वहीं फिल्म डायरेक्टर अनंदिता सर्वाधिकारी ने कहा कि "ये एक मां का अधिकार है कि वो अपने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा करे या नहीं" दरअसल नुसरत जहां पिछले कुछ दिनों से अपने पति निखिल जैन से अलग होने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. नुसरत ने ये कहकर अपनी शादी को अवैध करार दिया कि उनकी शादी तुर्की के नियमों के मुताबिक हुई है. 


ये भी पढ़ें


Nusrat Jahan Son Name: नुसरत जहां ने बेटे के नाम का खुलासा किया, जानें क्या है नाम और क्यों उठ रहे सवाल


Amitabh, Akshay और Mithun chakraborty जैसे इन बॉलीवुड के सुपर स्टार्स ने किया B ग्रेड फिल्मों में काम