बंगाली सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस और टीएमसी से सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने पिछले दिनों बेटे को जन्म दिया है. सोमवार यानि आज  वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकती हैं. इस बीच उनके बेटे के नाम को लेकर खुलासा हो गया है. नुसरत ने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसके पिता के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. 


क्या यशदास गुप्ता है ईशान के पिता?


पति निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत जहां ने हमेशा ही अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चुप्पी साधकर रखी. इधर निखिल जैन भी इस बच्चे के पिता होने से इनकार कर चुके हैं. लेकिन अब बेटे के नाम का खुलासा होने के बाद से लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या बेटे के पिता का नाम बांग्ला अभिनेता यश दासगुप्ता है. 


दरअसल ईशान को इंग्लिश में Yishaan लिखा जाता है. ये नाम काफी हद तक यश दासगुप्ता के नाम से मिल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स अब यश का नाम लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.


लगातार सुर्खियों में रही हैं नुसरत


दरअसल नुसरत लगातार अपने पति निखिल से अलग होने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले उन्होंने अपनी शादी को लेकर ये कहा कि उनकी शादी भारत में वैध ही नहीं हैं क्योंकि वो तुर्की के नियमों के मुताबिक हुई है. यही वजह है कि उन्होंने निखिल से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी तक नहीं डाली. इधर बेटे के जन्म पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है. 


यह भी पढ़ें


Amitabh, Akshay और Mithun chakraborty जैसे इन बॉलीवुड के सुपर स्टार्स ने किया B ग्रेड फिल्मों में काम


TV से Social Media पर आते ही बदल गई इन संस्कारी बहुओं की चाल ढाल, देखकर लोगों ने कहा- तौबा रे तौबा