Nusrat Jahan on Surgery: एक्ट्रेस नुसरत जहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में नुसरत ने सर्जरी को लेकर रिएक्ट किया है. नुसरत ने बताया कि उन्होंने लिप सर्जरी करवाई है और लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है.
नुसरत जहां को लिप सर्जरी करवाना पड़ा भारी
नुसरत जहां ने कहा, 'मैं डर्मेट के पास गई थी तो उन्होंने कहा था कि लिप फिलर दे देते हैं. तो मैंने कहा हैं दे दीजिए. ये नया है. तो मैंने लिप फिलर करवाए. सिर्फ ये ही मैंने करवाया है. मैंने उस वक्त चबी थी. फिर मेरा वजन कम हो गया. मैंने वर्कआउट किया. वजन कम किया फिल्म के लिए. तो मेरे होंठ बड़े लगने लगे. ये अजीब लगने लगा था. आपको बार-बार री-टच करवाना पड़ता है जो मैंने नहीं करवाया था. मुझे पता नहीं था. मुझे था कि एक बार हो गया है.'
आगे नुसरत ने कहा, 'शुरू में वो अच्छे लग रहे थे. कुछ समय के बाद वो अजीब लगने लगे. लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. मैंने गोरिल्ला के साथ फोटो डाली थी. लोग बोलने लगे कि मेरे और गोरिल्ला के होंठ सेम हैं. फिर मैंने शीशे में खुद को देखा और मैं ऐसे थी कि इतना बड़ा नहीं है, लेकिन हां ठीक है शायद. फिर मैंने मेरे डर्मेट से पूछा कि इसे कैसे खत्म कर सकते हैं. फिर मैंने उसे बाहर निकलवा दिया. फिर जब मैं प्रेग्नेंट थी तो मेरी नाक बड़ी हो गई थी. फिर लोग बोलने लगे थे कि मैंने नोज सर्जरी करवाई है. कोई सर्जरी अच्छा दिखने के लिए करवाता हैं, मैं खराब दिखने के लिए क्यों करवाऊंगी. अगर सर्जरी आपको सूट करती है तो करवा लीजिए.'
ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता’ की ‘बबीता’ पर चढ़ा ग्लैमर का खुमार, व्हाइट शर्ट संग शॉर्ट्स पहने दिए ऐसे-ऐसे पोज