Akshay Kumar Confirms Kesari 3: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड पैटरियारकल-ड्रामा 'केसरी 2' बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में दस्तक देगी. अभी 'केसरी 2' को रिलीज होने में 15 दिन है और इससे पहले ही फिल्म के अगले सीक्वल की जानकारी सामने आ गई है.

'केसरी 2' का ट्रेलर 2 अप्रैल को दिल्ली में लॉन्च हुआ. इस दौरान अक्षय कुमार ने कंफर्म किया कि वे और उनकी टीम 'केसरी 3' के बारे में सोच रही है. एक्टर ने ये भी बताया कि फिल्म की कहानी किस पर बेस्ड होगी.

'हमें अभी केसरी 3 की तैयारी करनी है'अक्षय कुमार ने कहा- 'हमें अभी केसरी 3 की तैयारी करनी है. आज सुबह ही हम इस बारे में बात कर रहे थे. हम इसे हरि सिंह नलवा पर बनाने की सोच रहे हैं, आप लोग क्या कहते हैं? पंजाब का रूप दिखाएंगे सबको.'

कौन हैं हरि सिंह नलवा?हरि सिंह नलवा के बारे में बता दें कि वे महाराजा रणजीत सिंह की सेना में एक सिख कमांडर थे. उन्होंने कश्मीर, हजारा और पेशावर के गवर्नर के रूप में काम किया और अफगानों के खिलाफ जीत हासिल करने में अहम किरदार अदा किया था. नलवा ने खैबर दर्रे के जरिए पंजाब पर अफगान अटैक को रोकने के लिए जी-जान लगा दी थी. इसके अलावा उन्होंने कसूर, सियालकोट, अटक, मुल्तान, कश्मीर, पेशावर और जमरूद की लड़ाइयां भी लड़ी.

'केसरी 2' के बारे में'केसरी 2' साल 2019 में आई फिल्म 'केसरी' का सीक्वल है जो सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड है. 'केसरी 2' को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अक्षय कुमार सी शंकर नायर के किरदार में नजर आए हैं. इसमें अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें: समर में देसी के साथ दिखना है कूल? परफेक्ट है अनन्या पांडे का ये फ्लोरल साड़ी लुक