Chhaava Box Office Collection Day 49: विक्की कौशल की छावा को बॉक्स ऑफिस पर शानदार 50 दिन पूरे होने वाले हैं. ऐसा बहुत कम फिल्मों के साथ होता है कि वो स्क्रीन पर इतने लंबे समय तक के लिए रुक सकें. फिल्म को आज सिनेमाहॉल में 49वां दिन है तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
इससे पहले ये भी बता दें कि हालिया रिलीज फिल्मों साउथ की एल2 एम्पुरान और सलमान खान की सिकंदर के सामने टिके रहना ही विक्की कौशल की फिल्म के लिए कमाल की बात है.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
छावा ने 5 हफ्तों के ऑफिशियल आंकड़ों और 6ठवें हफ्ते के सैक्निल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 602.11 का कलेक्शन 42 दिन में कर लिया. 43वें, 44वें और 45वें दिन फिल्म ने 1.15, 2 और 1.15 करोड़ रुपये कमाए. 46वें, 47वें और 48वें दिन फिल्म की कमाई 0.9, 0.55 और 0.4 करोड़ रही. इस तरह से फिल्म ने पिछले 48 दिनों में 608.26 करोड़ रुपये कमा लिए.
छावा की आज की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 10:40 बजे तक 0.40 करोड़ कमा लिए हैं और टोटल कमाई 608.66 करोड़ रुपये हो चुकी है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
क्या पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी छावा
पुष्पा 2 ने 49वें दिन हिंदी से 38 लाख रुपये कमाए थे. छावा अब इसे भी पीछे छोड़ चुकी है. साथ ही, फिल्म ने 49वें दिन की कमाई के मामले में गदर 2 के 0.05 करोड़ रुपये, जवान के 0.17 करोड़ और पठान के 0.3 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पीछे कर दिया है.
छावा के बारे में
छावा में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. रश्मिका मंदाना, डायना पेंटी, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह के अलावा आशुतोष राणा भी फिल्म में अहम रोल में हैं. लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट 130 करोड़ रुपये है.