Nora Fatehi Dilbar Song Completes 4 Years Of Release: नोरा फतेही बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कही जाती हैं. कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में शोहरत हासिल कर ली है. यह मुकाम उन्हें दिलबर गाने से मिली है. यह गाना जब रिलीज हुआ तो नोरा की किस्मत सोने की तरह चमक उठी. हालांकि, वह कहते हैं ने कि हर चीज आसानी से नहीं मिलती, काफी मेहनत लगती है. ऐसा ही कुछ किस्सा इस गाने के साथ भी रहा है. आज इस गाने की रिलीज को 4 साल हो गए हैं. ऐसे में बताते हैं गाने की मेकिंग से जुड़ा एक किस्सा.


जैसा कि सभी जानते हैं, फिल्म 'सत्यमेव जयते' (Satyamev Jayate) के गाने दिलबर (Dilbar) को अरेबियन नजारा देने की कोशिश की गई थी. ऐसे में गाने की कुछ हिस्सों की शूटिंग रेत में की गई थी, जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं था. जब भी नोरा रेत पर डांस करते हुए कोई स्टेप करतीं तो रेत कभी उनकी आंखों में चला जाता तो कभी उनके मुंह में. जिससे उन्हें काफी परेशानी होगी.



इसके अलावा नोरा ने इस गाने की शूटिंग खाली पेट की थी. क्योंकि नोरा को बेली डांस करना था और इसके लिए परफेक्ट दिखना जरूरी होता है. इस गाने की मेकिंग के दौरान नोरा बेहद नर्वस थीं. हालांकि, जब यह गाना बनकर तैयार हुआ तो एक्ट्रेस के डांस मूव्स ने लोगों की रातों की नींद छीन ली. यह गाना ऐसा हिट हुआ कि आज भी कई शादियों और पार्टियों में आप इसे सुन सकते हैं.


मालूम हो कि, दिल-दिलबर सॉन्ग का पहला यानी ओरिजिनल वर्जन 1993 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था. वहीं, इस गाने के रीमिक्स वर्जन पर परफॉर्म करने का मौक़ा डांसिंग क्वीन नोरा को मिला था. ये गाना जिस दिन रिलीज हुआ उसी दिन इसे 20 मिलियन व्यूज मिल गए थे और यह पहला भारतीय गाना था जो बिल बोर्ड म्यूजिक चार्ट के तीसरे नंबर पर पहुंचा.


यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor ने शेयर की Malaika Arora संग तस्वीर, किया अपनी लेडीलव से जुड़े इस सीक्रेट का खुलासा


Anupama ने की अपनी भतीजी Sara संग जमकर मस्ती, दोनों के बीच दिखी शानदार बॉन्डिंग