Aamir Khan ने 59वें बर्थडे का मनाया जश्न, Ex वाइफ किरण राव संग काटा केक, लापता लेडीज की स्टारकास्ट भी आई नजर
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान को उनके बर्थडे के मौके पर हर कोई बधाई दे रहा है. फैंस एक्टर को सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं.
वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर आमिर खान ने सांताक्रूज स्थित अपने ऑफिस के बाहर आकर मीडिया के सामने केक काटकर जश्न मनाया.
इस दौरान आमिर खान के साथ उनकी एक्स वाइफ किरण राव और उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ की स्टार कास्ट भी नजर आई.
बर्थडे बॉय आमिर खान इस दौरान काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम पेयर की थी.
वहीं आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव भी काफी स्टाइलिश लग रही थीं. किरण ने मल्टीकलर की ड्रेस पहनी हुई थी.
इस दौरान ‘लापता लेडीज’ की स्टार कास्ट नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा व स्पर्श श्रीवास्तव भी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आई.
वहीं केक काटने के बाद आमिर खान की एक्स वाइफ ने उन्हें अपने हाथों से केक खिलाया और बर्थडे विश किया. उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आमिर ने जन्मदिन के मौके 'लापता लेडीज' की एक फिल्म के तौर पर तारीफ़ की और इसे मानवीय रिश्तों पर आधारित एक बेहतरीन फ़िल्म ठहराया.
आमिर खान ने इस मौके पर कहा कि अगर आप में से कोई भी मुझे गिफ्ट देना चाहता है वो लापता लेडीज फ़िल्म की टिकट खरीदकर देखे, वही मेरा गिफ्ट होगा.
वहीं किरण राव ने भी 'लापता लेडीज' को दर्शकों के मिल रहे बढ़िया रिस्पॉन्स के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया.
आमिर खान की केक कटिंग की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें खूब बधाई भी दे रहे हैं.