Nikkhil Advani On Directing Superstars: जाने-माने फिल्म डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार के साथ कई फिल्में बनाई हैं. सलमान खान के साथ 'सलाम-ए-इश्क' और 'हीरो' से लेकर उन्होंने शाहरुख खान संग 'कल हो ना हो' तक, उन्होंने सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. लेकिन अब उन्होंने फैसला लिया है कि वे शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्में नहीं बनाएंगे.
लेहरन रेट्रो को दिए एक हालिया इंटरव्यू में निखिल आडवाणी ने कहा सुपरस्टार्स से फैंस बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई की उम्मीद करते हैं और वो इस तरह के दबाव में काम नहीं कर सकते. उन्होंने कहा- 'मैं सलमान के साथ फिल्म नहीं बनाना चाहता. मैं सभी को बताता हूं, जॉन, अक्षय को कि मुझे नहीं पता कि 600-800 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म कैसे बनाई जाती है.'
अक्षय कुमार की फिल्म भी डायरेक्ट नहीं करना चाहते निखिलनिखिल आडवाणी ने आगे बताया कि वे अभी भी सुबह-सुबह फोन पर अक्षय से बात करते हैं और उन्हें स्क्रिप्ट भेजते हैं, जो उन्हें लगता है कि उनके लिए काम करेगी. डायरेक्टर ने कहा- 'हां मैं उनके लिए प्रोड्यूस करूंगा लेकिन मैं डायरेक्शन नहीं करना चाहता. मैं नहीं कर सकता. भले ही मैं ऐसा करना चाहता हूं, लेकिन फिर भी मैं नहीं कर सकता.'
'मैं शाहरुख खान के पास तब तक नहीं जाऊंगा...'शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर भी निखिल आडवाणी ने बात की. सुपरस्टार के लिए स्क्रिप्ट होने के सवाल पर उन्होंने कहा- 'मेरे पास उनके लिए कोई टॉपिक नहीं है और मैं उनके पास तब तक कोई टॉपिक लेकर नहीं जाऊंगा जब तक मुझे नहीं लगता कि ये कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कल हो ना हो से बेहतर होगा. जब तक मैं हमारे बीच के रिश्ते को बेहतर बना सकता हूं, मैं उनके पास नहीं जाऊंगा.'
ये भी पढ़ें: फ्लोरल जूलरी में जचीं 'सनम तेरी कसम' एक्ट्रेस मावरा होकेन, मंगेतर संग दिए रोमांटिक पोज, देखें ढोलकी की तस्वीरें