Vicky Kaushal Visits Mahakumbh: विक्की कौशल इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. उनकी फिल्म छावा को लेकर खूब बज बना हुआ है. इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. विक्की और रश्मिका की छावा 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले फिल्म की स्टारकास्ट जमकर प्रमोशन कर रही है. छावा की रिलीज से पहले विक्की कौशल महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. विक्की कौशल की प्रयागरा पहुंचने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
प्रयागराज पहुंचने के बाद विक्की ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा- बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत समय से इंतजार कर रहे थे कि हमें यहां कब आने का मौका मिलेगा. आए हैं तो बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हम महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं.
भगवान का ले रहे हैं आशीर्वाद
छावा की सक्सेस के लिए विक्की कौशल कई मंदिरों में जा रहे हैं और गुरुद्वारे जाकर भी माथा टेक रहे हैं. बुधवार को विक्की कौशल और रश्मिक मंदाना शिरडी के साईं बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे. दोनों की प्रार्थना करते हुए फोटोज वायरल हुई थीं. उससे पहले विक्की और रश्मिका अमृतसर गोल्डन टेंपल गए थे. गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद दोनों की फोटोज सामने आईं थीं. विक्की ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थीं.
छावा की बात करें तो ये कहानी छत्रपति शिवाजी क बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में उनके और मुगलों के बीच युद्ध को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है.
छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 160 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म को लेकर काफी बज है. जिसकी वजह से फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही शानदार कमाई कर ली है.