Shahrukh Khan In Marvel Avengers: 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड'  14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस बार एंथनी मैकी इस फिल्म में धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं.एंथनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब एंथनी मैकी से सवाल किया गया कि वो बॉलीवुड से एवेंजर्स में किसे शामिल करना चाहेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने एक ऐसे एक्टर का नाम ले लिया है जिसके बाद से उनका स्टेटमेंट खूब वायरल हो रहा है.

शाहरुख खान हैं बेस्टइस सवाल के जवाब में एंथनी मैकी ने कहा कि मुझे लगता है कि शाहरुख खान...वो सबसे बेस्ट हैं. शाहरुख खान का नाम सुनने के बाद से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. हालांकि ये सिर्फ एंथनी मैकी की ख्वाहिश है लेकिन अगर ऐसा सच में होता है तो ये देखने में बहुत मजेदार होगा.

इससे पहले भी कई हॉलीवुड निर्माता शाहरुख खान को लेने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. 'डेडपूल 2' में भी शाहरुख खान की लोकप्रियता का आलम देखने को मिला. निर्देशक डेविड लीच ने 'डेडपूल 2' के हिंदी वर्जन को पूरी तरह भारतीय स्टाइल देने की कोशिश की और हिंदी  फैंस से जोड़ने के लिए फिल्म में शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' का गाना 'यूं ही चला चल' भी शामिल किया गया.

वहीं अब एंथनी मैकी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि शायद मार्वल और शाहरुख खान के बीच किसी प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है. अब देखनेवाली बात होगी कि क्या 'कैप्टन अमेरिका' एंथनी मैकी की शाहरुख खान को एवेंजर्स में शामिल करने की ये इच्छा पूरी होगी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किंग की तैयारियों में लगे हुए हैं. किंग को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ सुहाना खान अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: TV TRP Report: ‘अनुपमा’ ने मारी बाजी, ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ को लगा तगड़ा झटका, देखें टॉप शोज की टीआरपी रिपोर्ट