Neil Nitin Mukesh-Shah Rukh Khan Controversy: शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं. उन्हें दुनिया किंग खान कहकर पुकारती है. उनकी एक्टिंग और उनके जेस्चर की दुनिया दीवानी है. यहां तक कि बड़े से बड़ा एक्टर भी उनका फैन है. लेकिन अगर हम आपको बताए कि बॉलीवुड के बादशाह, जिन्हें सामने देखकर लोगों की बोलती बंद हो जाती है, एक एक्टर ने भरी महफिल में उन्हें 'शट अप' कह दिया था, तो किया आप यकीन करेंगे?

दरअसल बात साल 2009 की है जब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शाहरुख खान एक्टर नील नितिन मुकेश ने शाहरुख खान को खामोश करा दिया था. अवॉर्ड शो में शाहरुख खान सैफ अली खान के साथ मंच पर दिखाई देते हैं. इस दौरान शाहरुख नील से पूछते हैं कि उनका सरनेम कहां है. शाहरुख ने कहा था, 'मेरा नील नितिन मुकेश से एक सवाल है. आपका नाम है नील नितिन मुकेश, भैया सरनेम कहां है? सारे के सारे फर्स्ट नेम हैं.'

नील ने शाहरुख खान को कह दिया था शट अपशाहरुख खान के इस सवाल पर ऑडियंस में बैठे नील ने कहा था, 'मुझे लगता है कि यह मेरी बेइज्जती है. यह सही नहीं है. मुझे लगता है कि आपने नहीं देखा है, लेकिन मेरे पापा यहां बैठे हैं. मुझे लगता है कि आप शट अप हो जाएं. मुझे माफ कीजिएगा.' बता दें कि शाहरुख के साथ नील की ये कंट्रोवर्सी काफी चर्चा में रही थी. हालांकि बाद में नील ने इसपर सफाई दी थी.

कंट्रोवर्सी पर दी थी सफाईसिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में साफ किया था कि उन्हें पहले से पता था कि इवेंट में उनके साथ एक मजाक होने वाला है. नील ने कहा था, 'अगर आप इसे स्क्रिप्टेड कहना चाहते हैं, तो रहने दीजिए, लेकिन इसमें प्यार था. उन्होंने मुझे पहले ही बता दिया था कि मैं आपके साथ कुछ मौज-मस्ती करूंगा. मैं कभी किसी सीनियर की बेइज्जती नहीं करूंगा, मुकेश परिवार का कोई शख्स कभी किसी की इंसल्ट नहीं करेगा.'

इस फिल्म में आएंगे नजरबता दें कि नील नितिन मुकेश बहुत जल्द साउथ फिल्म मायावन में दिखाई देने वाले हैं. ये एक्टर की चौथी साउथ फिल्म है. इससे पहले एक्टर ने कई हिंदी और साउथ फिल्मों में काम किया है जिनमें न्यू यॉर्क, साहो, शॉर्टकट रोमियो, प्रेम रत्न धन पायो, बायपास रोड, जेल, गोलमाल अगेन और जॉनी गद्दार जैसी फिल्में शामिल है.

ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 25 Worldwide: 'गुंटूर कारम' भी नहीं बिगाड़ पाई 'डंकी' का खेल, दुनियाभर में शाहरुख खान की फिल्म का हुआ धुआंधार कलेक्शन