Merry Christmas OTT Release Date: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मैरी क्रिसमस हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी देखने को मिली है जो फैंस को काफी पसंद आई है. थिएटर्स के बाद अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. चलिए जानते हैं मेरी क्रिसमस कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है?

किस ओटीटी पर रिलीज हो रही मैरी क्रिसमस (OTT Release Date)

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस की ओटीटी रिलीज को लेकर खबर है सामने आई है. फिल्म कैंपेनियन के मुताबिक, ये फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.  हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है. जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट की जाएगी. तब तक फैंस को इसका थोड़ा सा इंतजार हो करना होगा. 



मैरी क्रिसमस ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन (Box Office Collection)
कैटरीना और विजय की फिल्म मैरी क्रिसमस के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.55 करोड़ की ओपनिंग की थी. फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन हो गए हैं. इन चार दिनों में फिल्म ने करीब 10 करोड़ की कमाई कर ली है. अब देखना होगा कि फिल्म क्या वीकेंड पर अपने बिजनेस में उछाल देख पाती है. 



मैरी क्रिसमस की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी की बात करें तो, ये एक मर्डर मिस्ट्री है. ये मर्डर क्रिसमस की रात को होता है. इसी दिन मारिया यानी कैटरीना और अल्बर्ट की मुलाकात होती है. इसके बाद दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. लेकिन तभी एक मर्डर मिस्ट्री दोनों की जिंदगी में एक बड़ा तूफान ला सकती है. बता दें कि, फिल्म में विजय और कैटरीना की कैमेस्ट्री काफी पसंद आई है. 


फिल्म की स्टारकास्ट
मैरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपित ने लीड रोल निभाया है. इसके अलावा इस फिल्म में संजय कपूर, राधिका आप्टे, टीनू आनंद, विनय पाठकर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म को श्रीराम राघवन ने किया है. फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: मंगेशकर फैमिली को मिला राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता, ये सितारे भी होंगे कार्यक्रम में शामिल