Dunki Box Office Collection Day 25 Worldwide: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है. फिल्म हर रोज थिएटर्स में करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है. प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म अब 500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के लिए कदम बढ़ा रही है.


'डंकी' 21 दिसंबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं. प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की मानें तो शाहरुख खान की 'डंकी' ने 25 दिनों में अब 460.70 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.






'सालार' के साथ क्लैश फिर भी बनाया रिकॉर्ड
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' का 'सालार' के साथ क्लैश हुआ था. ऐसे में कहा जा रहा था कि प्रभास की फिल्म के आगे शाहरुख खान की फिल्म साइडलाइन हो जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. यहां तक कि 'डंकी' शाहरुख खान के करियर की वर्ल्डवाइड तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.


'गुंटूर कारम' भी नहीं बिगाड़ पाई 'डंकी' का खेल
बता दें कि 12 जनवरी को साउथ की कई फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी थी. इनमें से एक महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुंटूर कारम' भी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार कर रही है. हालांकि महेश बाबू की ये फिल्म 'डंकी' को साइडलाइन नही कर पाई है और शाहरुख खान की फिल्म अब भी दमदार कमाई कर रही है.


'डंकी' की स्टारकास्ट
'डंकी' के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं. उनके साथ तापसी पन्नू की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई है. वहीं विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी फिल्म का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें: Pongal 2024: साउथ में पोंगल की धूम... नानी, जूनियर एनटीआर सहित इन सितारों ने दी ढेर सारी शुभकामनाएं