Neena Gupta Struggle: साल 2018 में बॉलीवुड में मीटू कैंपेन शुरू हुआ था जिसमें कई सारे ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेस सामने आए जिनके साथ शारीरिक शोषण हुआ. इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से लेकर जो भी शोषण हुआ उसके बारे में सेलेब्स ने खुलकर बात की. लेकिन इसमें कुछ नाम ऐसे भी आए दो पहले से किसी ना किसी शोषण का शिकार हुए हैं. उनमें से एक हैं नीना गुप्ता जिन्होंने अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की.


एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. नीना गुप्ता ने 80's के दौर में डेब्यू किया था लेकिन उन्हें वो पॉपुलैरिटी हासिल नहीं हुई जो अब सेकेंड इनिंग में हुई है. नीना गुप्ता का जीवन परेशानियों से भरा रहा है जिसके बारे में एक्ट्रेस खुलकर बात करती हैं.


अलग है नीना गुप्ता के संघर्ष की कहानी


कुछ समय पहले 'सच कहूं तो' नाम की एक ऑटोबायोग्राफी नीना गुप्ता ने लॉन्च की थी. उसमें उन्होंने अपने जीवन की हर छोटी-बड़ी घटनाओं को लिखा. उन्होंने बताया था कि स्कूल के समय में उनका शोषण एक टेलर और एक डॉक्टर ने किया था. ये तब हुआ जब वो अपने भाई के साथ गईं और डॉक्टर ने उन्हें बाहर बैठने को बोला और वो अंदर गईं.


एक्ट्रेस ने ऑटोबायोग्राफी में लिखा, 'डॉक्टर मेरी आंखों का निरीक्षण कर रहा था और उसके बाद दूसरी जगह देखने लगा जो मेरी आंखों से जुड़ा भी नहीं था. मुझे लगा था, मुझे महसूस हुआ कि कुछ मेरे साथ हो रहा है जो मुझे अच्छा नहीं लग रहा और मैं रास्ते भर उस बारे में सोचती आई. मैं घर के कोने में बैठ गई और सबसे छुपकर रोने लगी. लेकिन मेरी हिम्मत नहीं हुई कि मैं इसके बारे में अपनी मां को बता सकूं. क्योंकि मैं बहुत डरी थी और मुझे लगा कि ये मेरी गलती है, मुझे डांट पड़ेगी. काफी समय बाद मैंने इसका जिक्र घर में किया.'






ऐसी ही एक घटना टेलर ने भी की थी, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है. उन्होंने किताब में लिखा, 'जब मैं एक टेलर के पास माप देने गई तो वो माप लेते समय काफी सहज होता गया और मुझे इधर-उधर छूने लगा. मेरी उम्र इतनी नहीं थी कि कुछ समझ पाती, बस जो हो रहा था मुझे अच्छा नहीं लग रहा था. बाद में मेरी हिम्मत नहीं हुई कि मैं उस टेलर के पास वापस जाऊं और ना मां को बताने की हिम्मत हुई.'


नीना गुप्ता की लव लाइफ


रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीना गुप्ता का नाम अमलान कुसुम घोष और शारंगदेव पंडित के साथ जुड़ चुका है. नीना गुप्ता का सीरियस रिलेशनशिप वेस्ट इंडिज क्रिकेट प्लेयर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के साथ था जो पहले से शादीशुदा थे. नीना और विवियन ने शादी नहीं की लेकिन नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं.






साल 1980 में नीना गुप्ता ने एक बेटी मसाबा को जन्म दिया. उस दौर में उनकी खूब आलोचनाएं हुई थीं क्योंकि वो अनमैरिड मां बन गई थीं लेकिन उन्होंने अपनी बच्ची के बारे में सोचा. नीना गुप्ता ने कई साल अकेले रहकर बच्ची की परवरिश की और बाद में साल 2008 में विवेक मेहरा के साथ शादी कर ली.


नीना गुप्ता की फिल्में और सीरीज


साल 1982 में नीना गुप्ता ने फिल्म साथ-साथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद स्वर्ग, जाने भी दो यारों, वो छोकरी, मंडी, गांधी, भागवद गीता और अहम जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन ये 90's की फिल्में हैं, साल 2018 में आई फिल्म बधाई हो से नीना गुप्ता की किस्मत एक बार फिर चमकी.


इसके बाद उन्होंने वीरे दी वेडिंग, सदार का ग्रैंडस, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, शिव शास्त्री बलबोला, द लास्ट कलर, ऊंचाई और पंचायत जैसी फिल्मों और सीरीज में काम किया है. 


यह भी पढ़ें: 90's की वो सिंगर जिसका ओसामा बिन लादेन भी था जबरदस्त फैन, बैक टू बैक सुपरहिट गाने देकर बनाया महा रिकॉर्ड, पहचाना क्या?