Neena Gupta Reveals The Truth:  बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपनी शानदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी रिलीज की है. जिसमें उन्होने कई खुलासे किए. इस किताब में नीना ने अपने बचपन में घटी कुछ घटनाओं से पर्दा हटाया है.



नीना ने अपनी किताब में बताया कि वो बचपन में शोषण का शिकार हुई थीं. उन्होंने बताया कि एक डॉक्टर और एक टेलर ने बचपन में उनके साथ शोषण किया था. हालांकि उन्होंने ये बात अपनी मां को नहीं बताई थी क्योंकि वह बहुत डरी हुई थीं. उनको डर था कि अगर उन्होनें अपनी मां को बताया तो वो उन्हें ही दोषी ठहराएंगी.


नीना गुप्ता ने अपनी इस किताब में लिखा कि वह एक बार आंखों का टेस्ट करवाने के लिए अपने भाई के साथ गई थीं. जहां उनके भाई वेटिंग रूम में बाहर बैठे हुए थे और वो अंदर रूम में टेस्ट करवा रही थीं. नीना ने लिखा- डॉक्टर ने मेरी आंखों को चेक किया और उसके बाद उन हिस्सों को भी छूने लगा जिसका आंखों से कोई कनेक्शन नहीं है. मैं डर गई थीं और घर वापस आते समय मुझे बहुत अजीब लग रहा था. मैं घर के एक कोने में बैठ कर बहुत रोई.'' उन्होनें ये भी बताया कि ये उनके साथ एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ था.


अपने साथ हुई दुसरी घटना का जिक्र करते हुए उन्होनें लिखा कि एक टेलर ने भी उनके साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने बताया कि जब वह नाप देने के लिए गईं थीं तो नाप लेते हुए दर्जी ने उन्हें इधर-उधर छूने की कोशिश की थी. आगे उन्होनें लिखा कि मुझे लगा कि दुबारा उसके पास जाने के अलावा मेरे पास कोई च्वाइस नहीं है. उस टेलर ने जो मेरे साथ किया वो अनुभव मेरे लिए बहुत खराब था.


अपनी किताब में नीना ने आगे लिखा था कि उन्होंने ये बात अपनी मां को नहीं बताई क्योंकि वो डर गई थी उन्हें लगा मां कहेंगी उनकी गलती थी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सिर्फ मेरे साथ ही नहीं हुआ था मेरी तरह कई लड़कियों को उस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था. मगर किसी ने अपनी मां को ये बात नहीं बताई थी.


ये भी पढ़ेः 


Remo D'souza को ऑपरेशन थियेटर में याद आ रहा था पूरी जिंदगी का सफर


 Pooja Bedi Covid-19 Positive: कोरोना पॉजिटिव हुईं Pooja Bedi, एक्ट्रेस ने अभी तक नहीं लगवाई थी Vaccine