Sapna Choudhary New Song: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शो से करके सिल्वर स्क्रीन तक का सफर तय किया है. सपना चौधरी का फैनबेस ना सिर्फ लगातार बढ़ रहा है बल्कि उनके सिग्नेचर डांस को पहले से ज्यादा पापुलैरिटी मिल रही है. हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. दरअसल, 15 अक्टूबर को सपना चौधरी का नया वीडियो सॉन्ग पतली कमर रिलीज हुआ है. सपना चौधरी के इस गाने को दो दिनों के अंदर लाखों लोग देख चुके हैं. साफ है कि बिग बॉस फेम सपना चौधरी का जादू फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है.


सपना का गाना पतली कमर हुआ वायरल


अपने नए गाने में सपना चौधरी देसी अंदाज में दिखाई दे रही हैं. लाखों व्यूज हासिल कर चुके इस वीडियो सॉन्ग में सपना चौधरी ठेठ हरियाणवी अंदाज में दर्शकों को लुभाती दिख रही हैं. इस गाने में उनका साथ दिया है हरियाणवी एक्टर विवेक दहिया उर्फ एंडी दहिया ने. सपना चौधरी के इस नए वीडियो सॉन्ग में आवाज है यूके हरियाणवी नाम के सिंगर की. साथ ही इसे जीआर म्यूजिक ने कंपोज किया है. गाने का निर्देशन पवन गिल ने किया है.



दो दिन में मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज


सपना चौधरी के सिग्नेचर स्टेप्स और शानदार लटके झटकों से सजा ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही छा गया. रिलीज होने से पहले सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने का टीजर अपने फैन्स के साथ शेयर किया था. 15 अक्टूबर को रिलीज हुआ ये गाना महज दो दिनों के अंदर यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. साथ ही फैन्स इस गाने को लेकर कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने सपना के नए गाने और उनके लुक्स के साथ डांस की भी जमकर तारीफ की है.


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर का तापमान बढ़ाने के लिए Raqesh Bapat और Anusha Dandekar लेंगे घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री!


Bigg Boss 15: Bappi Lahiri के गानों से बिग बॉस के घर में मचा धमाल, Salman Khan ने Afsana को 'फीमेल बप्पी दा' कहकर चिढ़ाया