Dance Plus 6 Judge Remo D'souza: डांस रियलिटी शो डांस प्लस सीजन 6 अपने कंटेस्टेंट और जज के किस्सों के लिए खूब सुर्खियों में छाया हुआ है. वहीं शो के जज रेमो डिसूजा (Remo D'souza) ने शो के पहले ही एपिसोड में अपने जुड़े कई बातों को दर्शकों के साथ शेयर की थी. साथ ही सलमान युसुफ खान, शक्ति, पुनीत पाठक और राघव जुयाल का धन्यवाद करते दिखाई दिए थे. शो के पहले एपिसोड के अंत में रेमो डिसूजा ने ये कहा, ‘मुझे कुछ कहना है. सबको मेरे सफर के बारे में पता है. मेरे सफर में एक खात बात ये हुई कि काफी लोगों ने मेरी मदद की थी. मैंने काफी लोगों की मदद की थी.’






रेमो डिसूजा ने आगे बताया, ‘मुझे ऐसा लगता था कि मेरे पास दो दिल हैं. मेरी पत्नी लिज़ेल डीसूज़ा मेरी लाइफ में आई तो मुझे कंर्फम हो गया कि मेरे पास दो दिल पक्का है, लेकिन एक ही झटके में पता चल गया कि मेरे पास एक ही दिल है. जब मुझे हार्ट अटैक आया मैं ये देख हैरान रह गया था. मैं जब ऑपरेशन थियेटर में था, उस वक्त आपके आखों के सामने से आपकी सारी जिंदगी गुजरती है, लेकिन मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं पलट के वापस आया हूं. मैं जो भी आज आपके सामने खड़ा हूं वो सिर्फ आपका प्यार और अपकी दुआ की वजह से खड़ा हूं.’


आगे कहा, ‘मेरी फैमली, मेरे बच्चे, सलमान युसुफ खान, शक्ति, पुनीत पाठक, राघव जुयाल सभी लोग जितने भी डांसर है और जितने भी लोगों ने मेरे लिए दुआ की मैं उनकी वजह से वापस आया हूं.’ आपको बता दें, रेमो डिसूजा ने अपने शुरुआती दिनों में खूब संघर्ष किया और वो रोज ट्रेन से ट्रेवल करते थे. रेमो डिसूजा ने शो के दौरान ये भी बताया था कि मेरे पास अपना करियर बनाने के लिए मेरा डांस और सिर्फ़ मेरी फिट बॉडी थी.