Nawazuddin Siddiqui Life Story:  नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ना सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग और कड़ी मेहनत के बलबूते पर बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके हैं बल्कि आज वो इंडस्ट्री की पहली कतार के एक्टर्स में शामिल हैं. नवाज का स्टारडम रातोंरात नहीं बल्कि करीब एक दशक लंबे संघर्ष और फिल्म दर फिल्म खुद को निखारने की बदौलत हासिल हुआ है. आज के दौर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस वसूलते हैं लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ कि नवाजुद्दीन ने फिल्म में काम करने के लिए सिर्फ एक रुपये फीस ली, खास बात ये कि वो फिल्म में लीड किरदार निभा रहे थे.  


इस फिल्म के लिए नवाज ने ली एक रुपए फीस


दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सफलता का स्वाद चखने से पहले संघर्ष का एक लंबा दौर देखा है. अपने कई इंटरव्यू में वो बता चुके हैं कि कैसे उन्होंने स्ट्रगल के दिनों में भूख और तंगहाली का सामना किया था. लेकिन ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की सफलता के बाद नवाज ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी हर फिल्म के लिए कई करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. लेकिन जब फिल्म ‘मंटो’ का उनके पास ऑफर आया तो वो काम करने के लिए तैयार हो गए. लेकिन साथ ही शर्त रखी कि वो फिल्म के लिए महज एक रुपये की ही फीस लेंगे.



इस वजह से रखी एक्टर ने शर्त


जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया कि आखिर वो मुफ्त में काम क्यों करना चाहते थे. तो उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी सुनकर महसूस हुआ कि मंटो और मैं तो बिल्कुल एक जैसे ही हैं. ऐसे में अगर मैं फिल्म में काम करने के लिए पैसे लेता तो ये बात जिंदगी भर मुझे परेशान करती. लेकिन मैं फिल्म में एक प्रोफेशनल की तरह भी जुड़ना चाहता था इसलिए मैंने तय किया कि फिल्म के लिए सिर्फ एक रुपये की फीस लूंगा.


यह भी पढ़ें-


Ayesha Takia Birthday Special: जब ससुर के इस बयान पर शर्मिंदा थीं आयशा टाकिया, ट्वीट कर ज़ाहिर किया था गुस्सा