Ayesha Takia Birthday Special: जब ससुर के इस बयान पर शर्मिंदा थीं आयशा टाकिया, ट्वीट कर ज़ाहिर किया था गुस्सा
‘टार्जन: द वंडर कार’ एक्ट्रेस अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. आज हम आपको एक्ट्रेस की लाइफ का वो किस्सा बताने जा रहे हैं जब उन्हें अपने ससुर के महिलाओं पर दिए गए बयान की वजह से सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी थी.
आयशा ने अपने करियर के पीक पर अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से निकाह किया था. इस निकाह के लिए एक्ट्रेस ने इस्लाम कबूल किया था. वहीं निकाह के कुछ वक्त बाद एक्ट्रेस के ससुर अबू आजमी से रेप के बढ़ते मामलों को लेकर एक सवाल किया गया था.
जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘उनके हिसाब से जो लड़कियां अपनी मर्जी से या जबरदस्ती किसी के साथ यौन संबंध बनाएं उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए..इस्लाम में फांसी की सजा है और मर्दों को तो मिल भी जाती है, लेकिन महिलाओं को कोई सजा नहीं मिलती है’
अबू आजमी के इस बयान पर आयाशा इस कदर भड़क गई थीं कि उन्होंने अपने ससुर को आड़े हाथों लेते हुए एक ट्वीट करते हुए कहा था, ‘मेरे ससुर अबू आजमी का जो बयान आया है वो अगर सही है तो मैं और फरहान इसके लिए सभी से माफी मांगते हैं..’
बता दें कि आयशा टाकिया ने अपने छोटे से करियर में 'वॉन्टेड', ‘दिल मांगे मोर’, ‘सोचा ना था’, ‘संडे’, ‘डोर’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.
फिर अचानक उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ फरहान आजमी से शादी कर ली. अब ये स्टार कपल एक क्यूट से बेटे के पेरेंट्स हैं.