Nawazuddin Siddiqui on Bollywood Discrimination: 'हम जब मिलते हैं दिल से मिलते हैं, वर्ना ख्वाब में भी मुश्किल से मिलते हैं'. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ये डायलॉग आप सभी को याद होगा. 'टीकू वेड्स शेरू' फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऐसे बहुत डायलॉग्स के साथ अपनी एंट्री ली थी. फिल्मों में नवाज की सरल और कनेक्टिंग एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं. इंडस्ट्री में नवाज ने अपनी सुपर से ऊपर एक्टिंग स्किल्स के दम पर अपना हाई लेवल क्रिएट किया है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब इसी इंडस्ट्री में नवाज को बुरी तरह से ट्रीट किया जाता था. एक्टर ने खुद अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर खुलासा किया. 


भावुक हुए एक्टर
23 जून 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' के ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कई किस्से सुनाए थे. इनमें से एक किस्सा था साइड रोल आर्टिस्ट को मिलने वाले मेकअप का.


एक्टर ने स्टेज पर कहा था- 'अभी जब बैक स्टेज मेरा मेकअप किया जा रहा था. तब मुझे अपने स्ट्रगल के दिनों वाले मेकअप की याद आ गई'. एक्टर ने कहा- 'मैंने कई फिल्मों में साइड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है. इनमें से एक फिल्म ऐसी थी जिसे मैं अब तक नहीं भूल पाया हूं. इस फिल्म में लीड एक्टर्स को अलग तरीके से और साइड एक्टर्स को अलग तरीके से मेकअप दिया गया था. मुझे याद है उस वक्त मेकअप मैन ने सारे जूनियर ऑर्टिस्ट को एक लाइन से खड़ा किया था. इसके बाद उसने सबके मुंह पर पाउडर लगा दिया था. ऐसा करने के बाद मेकअप मैन ने कहा लो हो गया तुम सब का मेकअप'.






अपकमिंग फिल्में
बात करें एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्टस की तो नवाज के हाथ इस वक्त तीन प्रोजेक्ट हैं. इसमें 'पवन पुत्र भाईजान', 'फ्राइट फ्लाइट' और 'नूरानी चेहरा' फिल्म हैं. इनमें से एक्टर की फिल्म 'नूरानी चेहरा' इसी साल अक्टूबर के महीने में रिलीज होगी. 



ये भी पढ़ें: होली इवेंट में डांस परफॉर्मेंस करते हुए बिग बॉस फेम ऐश्वर्या शर्मा हुईं बेहाश, जानें अब कैसी है तबियत