Garba Dress Ideas: कल 15 अक्टूबर से देश का महापर्व नवरात्री शुरू होने वाला है. ऐसे में हर तरफ नवरात्री की धूम देखने को मिल रही है. वहीं मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ लोग जगह-जगह पर डांडिया और गरबा का आयोजन करते हैं. ऐसे में महिलाएं सजधज कर गरबा में हि्सा लेती हैं.


ट्राई कर सकते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का यह लुक
वहीं अगर आप भी इस साल अपने दोस्तों के साथ गरबा खेलने की प्लॉनिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आप इस नवरात्र ट्राई कर सकते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कई बेहकतीन लुक जो आपको बिल्कुल ट्रेंडी लुक देगा...


आप शिल्पा शेट्टी का ये लुक कॉपी कर सकते हैं. आजकल प्रिंटेज लहंगा ट्रेंड में छाया हुआ है. ट्रेडिशनल प्रिंट वाला यह मल्टीकलर लहंगा-चोली आप ट्राई कर सकते हैं. 



इस नवरात्री आप आलिया भट्ट का यह रानी लुक ट्राई कर सकते हैं. हाल ही में आई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया का रानी लुक खूब चर्चा में रहा. रेनबो हो या फिल्म मल्टीकलर साड़ी, फिल्म में आलिया अपने हर लुक में छाई रहीं. ऐसे में अगर आप भी कुछ सिंपल और ट्रेंडी की तलाश में हैं, तो आलिया का रानी लुक ट्राई कर सकते हैं. 



अगर आप लहंगा के साथ कंफर्टेबल नहीं हैं, तो आप सारा अली खान का ये लुक ट्राई कर सकते हैं. सारा अक्सर अपने सिंपल ट्रेडिशनल लुक से फैशन गोल्स सेट करती हुईं नजर आती हैं. 



जाह्नवी कपूर का यह लहंगा फूल गरबा वाईब दे रहा है. इस मल्टीकलर लहंगे में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गरबा या डांडिया के लिए जाह्नवी कपूर का यह आउटफिट परफेक्ट है. वहीं जाह्नवी कपूर का यह लहंगा मार्केट में बहुत ही आसानी से और बजट में मिल जाएगा.



अगर आप भीड़ में सबसे अलग और अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं तो अन्नया पांडे का यह लेटेस्ट लुक त्योहारों के लिए परफेक्ट है. अगर आप लहंगा-चोली पहनना नहीं चाहते हैं, तो आप इस तरह से साड़ी ड्रैप कर सकते हैं. इसमें आप सिंपल और ट्रेंडी लगेंगे. 





ये भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं Parineeti Chopra को लोगों ने किया जमकर Troll, कहा- 'ये सिंदूर बस चार दिन ही दिखेगा'