Navratri 2023: आज 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. देशभर में नवरात्रि की धूम है और लोग बढ़-चढ़कर दुर्गा पूजा में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में एंटरटेनमेंट जगत के सितारे भला कैसे पीछे रह सकते हैं. इस पावन अवसर पर फिल्मी जगत से लेकर छोटे पर्दे के सितारों ने भी अपने घर पर मां दुर्गा की पूजा की. इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दिखाई है.


काजोन ने बताया नवरात्रि के पहले दिन का महत्तव
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का आता है. बंगाली होने के नाते काजोल हर साल इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाती हैं. वहीं इस साल भी उन्होंने नवरात्रि के पहले दिन की फोटो शेयर की है. 



काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ऑरेंज कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा नारंगी कलर शक्ति का प्रतीक है.. इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस को नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. 


सुमोना चकवर्ती ने दी सुभो महालया' की बधाईयां
वहीं कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चकवर्ती ने भी अपने फैंस को नवरात्रि का शुभकामनाएं दी हैं. लाल बिंदी लगाए एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है 'सुभो महालया'. महालया पर पितरों को विदाई देकर मां दुर्गा के पृथ्वी पर आने की प्रार्थना की जाती है. महालया के दिन लोग एक दूसरे को इस पर्व की शुभकामनाएं भेजकर बधाई देते हैं.



ये भी पढ़ें: Singham Again: नवारत्रि के पहले दिन दिखा Deepika Padukone का चंडालिका रूप, 'सिंघम अगेन' से एक्ट्रेस ने रिवील किया अपना कैरेक्टर, पति Ranveer Singh ने कहा- 'आग लगा देगी'