Singham Again: आज 15 अक्टूबर से नवरात्र की शुरूआत हो चुकी है. हर तरफ खुशियों का माहौल है. लोग मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. वहीं इस मौके पर बॉलीवुड की लेडी स्टार दीपिका पादुकोण ने भी अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है.


सिंगघ अगेन' से दीपिाक पादुकोण ने रिवील किया अपना कैरेक्टर
एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' से अपना कैरेक्टर रिवील किया है, जिसका नाम शक्ति शेट्टी है. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटोज शेयर की हैं, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने हुए एक्ट्रेस का चंडालिका रूप देखने को मिल रहा है. दीपिका गुंडे के ऊपर बैठकर उसके बाल को एक हाथ के खींच रही हैं और दूसरे हाथ से उसके माथे पर बंदूर ताने हुए नजर आ रही हैं. 



पति रणवीर सिंह ने कहा- 'आग लगा देगी..' 
फैंस को दीपिका का यह अवतार खूब पसंद आ रहा है. दीपिका के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस के लेकर सेलेब्स हर कोई दीपिका के लुक की जमकर तारीफ कर रहा है. ऐसे में भला उनकी पति रणवीर सिंह कैसे पीछे रह सकते हैं. उन्होंने दीपिका ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'आग लगा देगी..'  वहीं रणवीर के अलाव ऋतिक रोशन, जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर सहित सितारों ने एक्ट्रेस ने इस अवतार की तारीफ की है. 


शुरू हुई शूटिंग 
रोहित शेट्टी की इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. बता दें कि साल 2022 में आई फिल्म 'सर्कस' के दौरान डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी 'लेडी सिंघम' का खुलासा कर दिया था. उन्होंने बता दिया था कि दीपिका पादुकोण ही 'सिंघम अगेन' उनकी में लेडी सिंघम बनेंगी. याद दिया दें कि रोहिट शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की यह 5वीं फिल्म है. इससे पहले सिंघम, सिंघम रिटर्न्स , सिंबा और सूर्यवंशी आई थी.


ये भी पढ़ें: पति के कॉन्सर्ट में पहुंचीं Priyanka Chopra तो बेटी Malti Marie ने कहा ऑडियंस को 'हैलो', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्यूट वीडियो