Prakash Jha Film Matto ki Saikil: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) की तरफ से पहले 16 सितंबर को ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ (National Cinema Day) के रुप में मनाने का ऐलान किया गया था. हालांकि फिर मंगलवार को इसकी तारीख में बदलाव किया गया और ऐसी घोषणा की गई अब सिनेमा दिवस 16 सितंबर के बजाय 23 सितंबर को मनाया जाएगा.


‘नेशनल सिनेमा डे’ के मौके पर 16 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में लोगों के पास सिर्फ 75 रुपये में फिल्म देखने का मौका था, लेकिन अब ये मौका लोगों को 23 सितंबर को मिलेगा. हालांकि अब ऐसी खबर है कि आप 16 सितंबर को ही प्रकाश झा (Prakash Jha) की फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ (Matto Ki Saikil ) का सिर्फ 75 रुपये में मज़ा ले सकते हैं.


75 रुपये में देख सकेंगे ‘मट्टो की साइकिल’


सूत्र के हवाले से लिखी गई ई टाइम्स की एक खबर की मानें तो भले ही सिनेमा दिवस की तारीख में बदलाव हुआ है, लेकिन प्रकाश झा ने पीवीआर को उनकी फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ के टीकट की कीमत 16 सितंबर को 75 रूपये ही रखने को कहा है और इसके लिए पीवीआर तैयार भी हो चुका है.


प्रकाश झा ने कही ये बात


इस खबर में बताया गया है कि प्रकाश झा ने कहा है, “पीवीआर 16 सितंबर को ‘मट्टो की साइकिल’ का टीकट 75 रुपये में देने के लिए मान गया है. ‘ब्रह्मास्त्र’ के अपने कारण हैं, जिस वजह से उन्होंने सिनेमा दिवस की तारीख में बदलाव करने के लिए अनुरोध किया. आगे उन्होंने बताया कि उनकी इस फिल्म का टीकट वीक डेज पर 100 रुपये में मिलेगा और वीकेंड पर 150 रुपये में.


बहरहाल, ‘मट्टो की साइकिल’ (Matto Ki Saikil) 16 सितंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में प्रकाश झा (Prakash Jha) एक दिहाड़ी मजदूर के रोल में हैं जो अपने परिवार के लिए पैसे कमाने रोज साइकिल से शहर जाते हैं और उन्हें अपने साइकिल से बेहद ही लगाव है.


ये भी पढ़ें-


Ayushmann B'day: एक्टर बनने के लिए भागे नहीं घर से भगाए गए थे आयुष्मान खुराना, मुंबई को लेकर कहा था 'गंदगी बहुत है..'


Brahmastra: फैंस ने की शाहरुख खान संग ब्रह्मास्त्र के स्पिन ऑफ की मांग, तो अब अयान मुखर्जी दिखाएंगे वानर अस्त्र की कहानी ?