Nagarjuna Amala Mukherjee Love Story: फ़िल्म इंडस्ट्री में प्यार, ब्रेकअप, शादी, अफेयर, तलाक जैसे शब्द बेहद आम है. आए दिन किसी न किसी की कोई न कोई स्टोरी पन्नों में कैद हो जाती है. इसी कड़ी में आज मच अवेटेड फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में अहम किरदार निभाने वाले साउथ के फिल्मस्टार नागार्जुन (South Superstar Nagarjuna) के बारे में जानिए. क्या आप जानते हैं कि शादीशुदा होते हुए नागार्जुन किसी और के प्यार में पड़ गए थे. हाल ही में, फेमस एक्टर और नागार्जुन के बेटे ने एक्ट्रेस सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) से तलाक लिया है. इससे पहले इन्हीं के परिवार में एक और तलाक हो चुका है.


नागार्जुन ने साल 1984 में लक्ष्मी दग्गुबाती के साथ शादी की थी. शादी के बाद लक्ष्मी दग्गुबाती के साथ नागार्जुन को एक बेटा हुआ, जिसका नाम नागा चैतन्या रखा गया. लेकिन, नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) के पैदा होने के बाद नागार्जुन की जिंदगी में दूसरी महिला ने धमाकेदार एंट्री मार ली थी. साथ काम करते-करते नागार्जुन एक्ट्रेस अमाला मुखर्जी के प्यार में पड़ने लगे थे. फिर क्या था, दोनों के मोहब्बत की खबर लक्ष्मी दग्गुबाती को लगी. तीनों के बीच खूब घमासान मचा, लेकिन नागार्जुन अमाला मुखर्जी (Amala Akkineni) को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे.






काफी लड़ाई-झगड़े के बाद नागार्जुन ने साल 1990 में लक्ष्मी दग्गुबाती (Lakshmi Daggubati) को तलाक दे दिया और 1992 में अमाला मुखर्जी के साथ दूसरी शादी कर ली. अमाला मुखर्जी के साथ नागार्जुन को दूसरा बेटा हुआ जिसका नाम, अखिल अक्कीनेनी (Akhil Akkineni) है. नागार्जुन के दोनों बेटे के नाम इंडस्ट्री में सफल अभिनेताओं में शुमार है.






नागार्जुन के बारे में बताएं तो, वो जल्द ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर अयान मुखर्जी (Ayaan Mukherjee) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस मच अवेटेड फिल्म में नागार्जुन नंदी का किरदार निभाने वाले हैं.


ये भी पढ़ें
Disha Patani Unknown Facts: एक्टिंग नहीं बल्कि किसी और प्रोफेशन में अपना किस्मत आजमाना चाहती थीं दिशा पाटनी


Disha Patani Birthday: टाइगर श्रॉफ से पहले इस एक्टर को डेट कर चुकी हैं दिशा पाटनी, ब्रेकअप की वजह जानते हैं आप?