Disha Patani Dated Parth Samthaan Before Tiger Shroff: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani Birthday) का आज आज 30वां जन्मदिन है. अपने हॉट एंड सिजलिंग फोटोज और वीडियो से दिशा इंटरनेट पर सनसनी मचाती रहती हैं. बोल्ड अंदाज और बिकिनी फोटो शूट से दिशा हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. पिछले कुछ सालों से दिशा जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के बेटे टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं.

दिशा और टाइगर (Tiger Disha Love Story) कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं. दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार दुनिया से छिपा नहीं है. दोनों ही लवबर्ड्स एक दूसरे के लिए प्यार को कबूला है. ये दोनों ऐसे कपल्स में शुमार हैं, जिन्होंने अपने साथ होने का सबूत हमेशा दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ से पहले किस एक्टर को कर रही थीं डेट?

दरअसल, टाइगर श्रॉफ से पहले दिशा पाटनी एक टीवी एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थीं. दिशा जिस टीवी एक्टर को डेट कर रही थीं वो हैं कसौटी ज़िन्दगी की फेम पार्थ समथान (Parth Samthaan). दिशा और पार्थ की साथ में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी है. तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आते हैं.

हालांकि, दिशा और पार्थ समथान का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो, दिशा और पार्थ एक साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. एक साल तक रिश्ते में रहने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के पीछे ये वजह बताई गई थी कि पार्थ समथान दिशा को चीट कर रहे थे.

लेकिन, दिशा अपनी मौजूदा लवलाइफ (Disha Patani Lovelife) यानी टाइगर श्रॉफ के साथ बहुत खुश हैं. इन दिनों टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी के अफेयर के चर्चे खूब है. दोनों साथ में कई बार दिखते है. दिशा एक्टर की फैमिली से भी काफी क्लोज है. टाइगर की मां (Disha With Tiger's Family) और बहन के साथ वो हैंगआउट करती दिख जाती है. यही नहीं सोशल मीडिया पर टाइगर और दिशा एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते.

ये भी पढ़ें

Anurag Basu के इंटरनल ऑर्गन्स से बहने लगा था खून, डॉक्टर्स ने जब बताया कैंसर है, तो ऐसा था फिल्ममेकर का रिएक्शन

Aashram 3 की हीरोइन ने ऐसा बोल्ड वीडियो किया पोस्ट, इंटरनेट पर मच गया तहलका