कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन अब यही बयान उनके जी का जंजाल बन गए है. दरअसल जावेद अख्तर की तरफ से कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई की अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में मानहानि का मुकदमा चल रहा है. वहीं कोर्ट की सुनवाई में हाजिर ना होने को लेकर जावेद अख्तर के वकील की तरफ से कंगना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग रखी गई थी. वहीं इसे लेकर कोर्ट ने कंगना को एक दिन की और मोहलत दे दी है.


कोर्ट ने दी कंगना को चेतावनी


इस मामले को लेकर कोर्ट ने टिप्पणी की है कि कंगना रनौत की तरफ से लगाई गई मोहलत देने की याचिका पर आज की रियायत दी जाती है. और ये आखिरी मौका है. कोर्ट कंगना को हर सूरत में अगली सुनवाई में हाजिर रहने का निर्देश देता है.


कंगना के वकील ने दिया ये बयान


वहीं कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि अगर कंगना रनौत अगली सुनवाई में हाजिर नहीं होती हैं तो अख्तर के वकील उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अपील कर सकते हैं. वहीं सुनवाई के दौरान कंगना के वकील ने कहा था कि कंगना शहर में नहीं हैं और इसलिए वो कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं. इसे लेकर जावेद अख्तर के वकील ने विरोध जताते हुए कहा था कि कंगना इससे पहले कोर्ट की किसी सुनवाई में मौजूद नहीं रही थीं सिर्फ जमानत के लिए एक सुनवाई में वो कोर्ट के सामने आई थीं.


कंगना ने दाखिल की याचिका


वहीं दूसरी याचिका कंगना रनौत की तरफ से दाखिल की गई थी. जिसमें उन्होंने कोर्ट की सुनवाई में हाजिर ना रहने की छूट मांगी थी. कंगना की तरफ से कहा गया था वो लगातार काम में व्यस्त रहती हैं और ट्रैवल करती रहती हैं. ऐसे में उन्हें कोर्ट की हर सुनवाई में पेश ना होने की छूट दी जाए.


ये है पूरा मामला


दरअसल फरवरी में जावेद अख्तर की तरफ से कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया था. जावेद अख्तर का आरोप है कि उन्होंने नेशनल टीवी पर उनकी गरिमा को चोट पहुंचाने वाली बातें कही हैं. जावेद अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिए गए उनके टीवी इंटरव्यू का जिक्र किया था.


ये भी पढ़ें-


पहली फिल्म ‘इल्जाम’ में एक्ट्रेस नीलम के साथ रोमांस भी नहीं कर पा रहे थे गोविंदा, सालों बाद बताई वजह


Indian Idol 12: बप्पी लहरी ने सिंगर सायली के घर का करवाया मेकओवर, खूबसूरत तस्वीरें देखकर नजर नहीं हटेगी