MS Dhoni Angry On Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में भले ही ना हो, लेकिन अपने टैलेंट और अपने नेचर की वजह से उनके फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं. बी-टाउन की गलियों से कोसों दूर से आकर इंडस्ट्री का हिस्सा बनना सुशांत के लिए आसान नहीं था. एमएस धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के जरिए उन्हें बड़ा ब्रेक मिला. क्रिकेटर की बायोपिक बनाने के लिए सुशांत ने खूब मेहनत की और वे लगातार धोनी से उनके एक्सपीरियंस जानते रहे.


'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के मेकिंग के दौरान धोनी सुशांत की मदद किया करते थे. इसी दौरान एक बार क्रिकेटर सुशांत पर भड़क गए. इस बात का खुलासा खुद सुशांत सिंह राजपूत और धोनी ने फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के प्रमोशन के दौरान किया था. सुशांत ने बताया था कि कैसे उनकी एक चीज धोनी को परेशान करती थी और इसपर वे एक्टर की क्लास लगा देते थे.


इस वजह से परेशान हो जाते थे धोनी
सुशांत ने कहा था- 'पहली बार मैंने धोनी को अपना आपा खोते हुए देखा. पहले दो-तीन दिन मैंने उनसे कुछ सवाल पूछे और उन्होंने शांति से उनका जवाब दिया. फिर उन्होंने कहा कि तुम बहुत सारे सवाल पूछते हो, मैं वापस आता हूं. मैं उनसे बस एक ही सवाल बार-बार अलग-अलग तरीकों से पूछ रहा था.'


एक ही सवाल बार-बार पूछते थे सुशांत
एमएस धोनी ने भी इस दौरान सुशांत पर भड़कने की वजह को साफ किया था. उन्होंने कहा, 'सुशांत एक सवाल बार-बार पूछता था और अगर उसे एक जैसा जवाब मिलता तो वह मानता था कि मैं ईमानदार हूं और फिर वह अगले सवाल पर चला जाता था. शुरुआत में अपने बारे में बात करना थोड़ा अजीब था. 15 मिनट के बाद आप अपने बारे में बात करते-करते ऊब जाते हैं और मुझे लगता था कि मुझे ब्रेक की जरूरत है.'


ब्लॉकबस्टर रही थी 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी'
'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था. वहीं कियारा आडवाणी और दिशा पटानी भी फिल्म का हिस्सा थीं. ये फिल्म पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 


ये भी पढ़ें: कृति खरबंदा को शादी के बाद पति पुलकित सम्राट से मिला 'बेस्ट वेडिंग गिफ्ट', तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलकियां