Mrunal Thakur On Ishaan Khatter Pippa: मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की इन दिनों कामयाबी के रथ पर सवार हैं. हाल ही में फिल्म में 'सीता रामम' के जरिए मृणाल ने सफलता के नए मुकाम को हासिल किया है. आने वाले समय में मृणाल बॉलीवुड सुपरस्टार ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के साथ फिल्म 'पिप्पा' (Pippa) में नजर आएंगी. इस फिल्म में ईशान की बहन का किरदार अदा करने की वजह से मृणाल ठाकुर की काफी आलोचना हुई है, जिसका खुलासा अब मृणाल ने किया है. 


'पिप्पा' में अपने किरदार को लेकर बोलीं मृणाल ठाकुर


साल 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध के मुद्दे पर आधारित 'पिप्पा' का टीजर इस साल 15 अगस्त को रिलीज किया गया था. इस टीजर में ईशान के साथ-साथ मृणाल ठाकुर भी नजर आई थीं. फिल्म में ईशान ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस फिल्म में ईशान की बहन का किरदार अदा करती दिखेंगी. इस बीच फिल्मी शिल्मी को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने ये बताया है कि इस रोल को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई है. मृणाल ने बताया है कि-  'पिप्पा में ईशान की बहन का रोल करने को लेकर मुझे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है.


मेरे कई ऐसे दोस्त रहे जिन्होंने मुझ से ये कहा गया कि मैंने इस फिल्म में ईशान की बहन का किरदार अदा कर के अपने लिए नुकसान किया है. क्योंकि उनके हिसाब से आने वाले समय में मुझे ईशान के साथ रोमांटिक रोल करने को लेकर काफी ट्रोल किया जा जा सकता है. मेरा मानना है कि मैं आगे की सोच कर मैं अपने रोल को लेकर के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती. मैंने देखा है कि कई ऐसे फिल्मी सितारे रहे हैं, जिन्होंने इसी डर की वजह से कई अहम रोल को छोड़ दिया.'



कब रिलीज होगी 'पिप्पा'


वैसे तो मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की फिल्म 'पिप्पा' इसी 2 दिसंबर को रिलीज होना तय थी. लेकिन किसी वजह से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. ऐसे में अभी तक पिप्पा की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है. अनुमान ये लगाया जा रहा है कि अब पिप्पा (Pippa) अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.


यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन