Ayushmann Khurrana's Post On An Action Hero Reviews: आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों की चॉइस को लेकर काफी सराहे जाते हैं. पिछले कुछ वक्त में उन्होंने ऑफ-बीट किरदार वाली कई बेहतरीन फिल्में की हैं, जिसने छप्पड़ फाड़ कमाई की है. हाल ही में वह पहली बार अपनी एक्शन बेस्ड फिल्म एन एक्शन हीरो लेकर आए हैं, जिसे मिल रहे लोगों के रिस्पॉन्स को लेकर एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी रफ्तारआयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के ट्रेलर रिलीज होने के वक्त से ही फैंस इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड थे. हालांकि, अब जब यह फिल्म रिलीज हुई है तो इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिलता दिख रहा है. कुछ लोग इसे अच्छा तो कई लोग इसे बेकार रिव्यूज दे रहे हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने 3 दिनों में महज 5 करोड़ के आसपास कमाए हैं.

फिल्म के रिस्पॉन्स पर बोले आयुष्मानआयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि, भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होती नजर आ रही है, लेकिन टीम को अब भी फिल्म से उम्मीद है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, 'एक टीम के रूप में हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है कि हम हमारा सबसे क्रिएटिव और बेस्ट कंटेंट दे पाएं. 'एन एक्शन हीरो' के प्रति सभी प्यार और पॉजिटिव रिस्पॉन्स के लिए हम विनम्र हैं और हमें उम्मीद है कि यह फिल्म अधिक से अधिक लोगों को सिनेमाघरों में लाने में मदद करेगी'.

जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म में आयुष्मान खुराना एक फेमस एक्टर 'मानव' की भूमिका में नजर आए हैं, जिसे एक गुंडे यानी जयदीप अहलावत के खिलाफ एक्शन से भरपूर पीछा करते हुए देखा जा सकता है. निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर की इस फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार ने प्रड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें- राजीव सेन संग तलाक के बीच ‘भाभी’ Charu Asopa के पोस्ट पर Sushmita Sen ने दिया ये रिएक्शन