नई दिल्ली: टेलीविजन शो 'नागिन' से देश भर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड डेब्यू करती नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही अब मौनी का नाम सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' से जुड़ता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि मौनी अब बहुत जल्द सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं.



'दबंग 3' में मौनी के रोल की बात करें तो बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वो सलमान खान की एक्स बनकर नजर आने वाली हैं. फिल्म में सलमान खान और मौनी रॉय के फ्लैशबैक सीन्स हो सकते हैं. जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही आपको ये साफ कर दें कि इसे लेकर अभी तक मौनी रॉय की और से कोई भी ऑफिशियल एनाउंमेंट नहीं किया गया है.



मौनी रॉय की बात करें तो वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर लाइमलाइट में रहती है. इसके साथ ही नागिन के किरदार को बखूबी निभाने के बाद फैंस अब उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म में अक्षय कुमार के साथ देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. सोशल मीडिया पर मौनी रॉय की फैंस काफी जबरदस्त हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 4.7 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं.



वहीं सलमान खान की बात करें तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके साथ ही जल्द ही 'दबंग 3' पर भी काम शुरू किया जाने वाला है. हालांकि अभी तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है.