नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म 'बागी 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में कमाई के मामले में पद्मावत के बाद दूसरे नंबर पर है. ये फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड कमाई में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.


इस फिल्म ने भारत में कुल ग्रॉस 205.20 (नेट 157.85 करोड़) की कमाई की है. विदेशों में इसने 45 करोड़ की कमाई कर ली है. कुल मिलाकर अब तक ये फिल्म 250.20 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.


बता दें कि 'बागी 2' फिल्म साल 2016 की हिट फिल्म 'बागी' का सीक्वल है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा शानदार कमाई की थी. 'बागी' में टाइगर श्राफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. 'बागी2' में टाइगर के साथ दिशा पाटनी हैं और ये दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आए हैं.


'बागी 2' को वर्ल्डवाइड 4125 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इसे भारत में 3500 और ओवरसीज में 625 स्क्रीन्स मिले हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा दिशा पटानी, मनोज वाजपेयी और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं.



इस कमाई से पूरी स्टारकास्ट बहुत खुश है. टाइगर श्रॉफ ने कुछ समय पहले वीडियो जारी कर दर्शकों के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया. ल सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा टाइगर ने लिखा, "प्यार के साथ..हम हमेशा आभारी रहेंगे. बागी 2." वीडियो में टाइगर ने कहा, "नमस्कार, मैं आप सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं. मुझे और बागी 2 की टीम के प्रति के अपना प्यार और समर्थन जाहिर करने के लिए शुक्रिया. बहुत बहुत धन्यवाद जितना शुक्रिया कहूं, उतना कम है. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कोई सपना देख रहा हूं, क्योंकि यह ऐसा कुछ है जिसके बारे में मैं कभी सपनो में भी सोच नहीं सकता था और ना ही ऐसा सपना देखने की जुर्रत कर सकता हूं. जो कुछ हुआ उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं."


एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार दिए हैं. एबीपी न्यूज़ ने रिव्यू में लिखा है, ''टाइगर श्रॉफ की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में प्यार है, रोमांस है, एक्शन है, इमोशन है. दो घंटे 20 मिनट की ये फिल्म आपको कहीं भी बोर नहीं करती. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में आखिर तक सस्पेंस बरकरार रहता है कि आखिर आगे क्या होने वाला है.' फिल्म का रीव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


इस फिल्म के बाद टाइगर श्रॉफ फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2' में नज़र आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग भी देहरादून में शुरू हो चुकी हैं. इसमें टाइगर के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नज़र आएंगी.


इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस का एक आइटम सॉन्ग भी है जिस पर काफी विवाद हुआ था. यहां देखें