3 Idiots: बेहतरीन कलाकारा मोना सिंह ने हाल ही में आइकॉनिंक फिल्म '3 इडियट्स' को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. 'जस्सी जैसी कोई नहीं' एक्ट्रेस ने फिल्म में करीना कपूर खान की बहन का रोल निभाया था. वहीं फिल्म में अपने डिलीवरी सीन को याद करते हुए मोनी ने बताया कि फिल्म सीन के दौरान उन्होंने फूल सरदारनी जोश के साथ आमिर खान को एक जोर का थप्पड़ जड़ा था. 


जब मोना सिंह ने आमिर खान को मार था थप्पड़
हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि 'आमिर सर ने मुझसे कहा, मोना तुम मुझे थप्पड़ मारो. मैंने उन्हें धीरे से एक थप्पड़ मारा. लेकिन उन्हें वपह पसंद नहीं आया, तो उन्होंने कहा जोर से असली वाला थप्पड़ मारो. फिर मैं सरदारनी जोश में आ गई और मैंने उनके गाल पर जोड़जार थप्पड़ मार दिया.'


घूर कर देखने लगे थे आमिर के बॉडीगार्ड
मोना आगे कहती हैं कि 'मुझे याद है जैसे ही मैंने थप्पड़ मारा, आमिर सर के बॉडीगार्ड मुझे घूर कर देखने लगे. आमिर सर ने एक्टिंग करना जारी रखा, क्योंकि उन्हें यही पसंद है. वह चाहते थे कि रियल हो और मैंने यह सब रियल दिया.'


जब आमिर ने लगाई थी मोना की डांट
वहीं एक बार मोना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आमिर खान ने '3 इडियट्स' के सेट पर उनकी डांट लगा दी था. दरअसल, मोना ने उनसे पूछ लिया था कि हम इतना रिहर्सल क्यों कर रहे हैं? ये सुनते ही आमिर खान भड़क उठे थे. उन्होंने जवाब में मोना से कहा कि 'तुम ये क्या बात कर रही हो? ये एक फिल्म है. कोई टीवी शो नहीं जिसकी टेलीकास्ट कल होना है. हमें इसके लिए मेहनत करनी होगी. एक दिन में एक सीन शूट होगा.'


ये भी पढ़ें: Bharti-Harsh Anniversary: जब हर्ष लिम्बाचिया की वजह से शो से बाहर हुईं थीं भारती सिंह, फिर 11 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने यूं रचाई शादी