Bharti Singh Harsh Love Story: टीवी से लेकर बॉलीवुड में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. ये कपल अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से ही सबका दिल जीत लेते हैं. आज इन दोनों की शादी की सालगिरह है. इस खास मौके पर जानते हैं कि कैसे इस कपल ने 11 साल तक डेट करने के बाद एक-दूसरे से शादी रचा ली थी. 


जब हर्ष लिम्बाचिया की वजह से शो से बाहर हुईं थीं भारती सिंह


कॉमेडी सर्कस शो के दौरान भारती और हर्ष की पहली मुलाकात हुई थी. उस समय भारती शो में एक कंटेस्टेंट के तौर पर आईं थीं तो वहीं हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे. उस दौरान कॉमेडी सर्कस शो में बहुत सारे कंटेस्टेंट हर्ष की स्क्रिप्ट की वजह से शो से बाहर चुके थे, ऐसे ही एक दिन हर्ष ने भारती सिंह के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी और वह भी इसे पढ़कर शो से बाहर हो गईं. 


 


इसके बाद शो में भारती सिंह की दोबारा वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई और भारती ने दोबारा से हर्ष को ही अपना स्क्रिप्ट राइटर चुना. इसी के साथ भारती इस शो की विनर भी बन गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो के दौरान ही भारती और हर्ष की फ्रेंडशिप हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. दोस्ती को 1 साल तक निभाने के बाद हर्ष ने भारती को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. 


11 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने यूं रचाई शादी 


भारती सिंह और हर्ष ने एक-दूसरे को 11 साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था. भारती ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई पतला लड़का हर्ष जैसा मुझे पसंद कर सकता है, मेरे दिमाग में कभी भी पतले लड़ते की छवि नहीं थी, मुझे लगता था शादी के लिए कोई मोटा लड़का ही मिलेगी, लेकिन हर्ष ने मुझे सही प्यार का मतलब समझाया'.


 


यह भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 3: 'एनिमल' की गरज से बॉक्स ऑफिस पर आई तीसरे दिन सुनामी! Ranbir Kapoor की फिल्म संडे को करेगी धुंआधार कलेक्शन