Animal OTT Release: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. वहीं फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी दमदार रहा. अब रिलीज के फौरन बाद ही फैंस को फिल्म से जुड़ा एक खास अपडेट मिला है. इशारों ही इशारों में दर्शकों को अंदाजा हो गया है कि 'एनिमल' किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है.


अक्सर ऐसा देखा गया है कि फिल्म अपने स्ट्रीमिंग पार्टनर वाले प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाती है. 'लियो' और 'जवान' जैसी फिल्मों का स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स था और फिल्म इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. वहीं अब 'एनिमल' का डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर भी नेटफ्लिक्स है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म लगातार 'एनिमल' के स्टार्स को प्रमोट कर रहा है जिसे देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म यहीं स्ट्रीम होगी.


नेटफ्लिक्स ने दिया हिंट
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है- बस रणबीर कपूर आपकी आंखों में देख रहे हैं, यही पोस्ट है. आपका स्वागत है. इस पोस्ट पर फैंस ने अपनी राय देनी शुरू की.






एक्साइटेड हुए प्लेटफॉर्म यूजर्स
एक यूजर ने लिखा- 'समझ गया मतलब 'एनिमल' यहीं आएगी... वैसे भी पैसे बरबाद ना कर रह था मैं थिएटर में.' एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'इसका मतलब 'एनिमल' नेटफ्लिक्स पर आएगी.' इसके अलावा एक फैन ने कमेंट किया- 'इसका मतलब है कि हमें आपकी ओर से बहुत जल्द कुछ देखने को मिलेगा नेटफ्लिक्स.'



लगातार हिंट दे रहा प्लेटफॉर्म
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने आज ही अनिल कपूर की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. इस पर भी लोग कमेंट कर रहे हैं कि फिल्म जल्द नेटफ्लिक्स पर आएगी.





अब दर्शकों का यह अंदाजा कितना सही है यह तो फिल्म के ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा. लेकिन नेटफ्लिक्स ने जो हिंट दिया है उसने प्लेटफॉर्म यूजर्स को खुश जरूर कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 3: ''एनिमल'' की गरज से बॉक्स ऑफिस पर आई तीसरे दिन सुनामी! Ranbir Kapoor की फिल्म संडे को करेगी धुंआधार कलेक्शन