साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने नए साल के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी फैंस को दी थी. काजल की हाल ही में गोद भराई हुई है जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. अब काजल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वह वीडियो में काफी खुश और एंजॉय करती नजर आ रही हैं.


काजल ने इस बार पिंक कलर की ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मी टाइम एंजॉ करती नजर आ रही हैं. प्रेग्नेंसी ग्लो साफ उनके चेहरे पर नजर आ रहा है. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस काजल की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. उन्होंने कमेंट करके काजल की खूब तारीफ की है.






हर बार की तरह फैंस काजल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- सबसे क्यूट मॉम टू बी.  वहीं दूसरे ने लिखा- बहुत सुंदर लग रहे हो आप. वहीं कई फैंस ने हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं. उनके इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.


गोदभराई की तस्वीरें की शेयर
काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपनी गोदभराई की तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें वह पति गौतम किचलू और फैमिली मेंबर्स के साथ पोज करती नजर आ रही हैं. उन्होंने मैरटनिटी शूट भी करवाया है. जिसमें वह रेड साड़ी पहने नजर आ रही हैं. रेड साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना था. साथ में हैवी ज्वेलरी कैरी की थी. इन फोटोज में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल अदिति राव हैदरी और दुलकर सलमान के साथ हे सिनामिका में नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें: बिना टॉप पहने खुले मैदान में वीडियो बनवाने पहुंचीं ये मशहूर हीरोइन, जुल्फें आगे कर अचानक पलटी और फिर...


बिग बॉस 14 विजेता रुबीना दिलैक के कंधे में लगी चोट, फोटो देख परेशान हो गए फैंस