उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है. उन्होंने फैशन की तमाम परिभाषाओं को बदलकर अपने लिए नई परिभाषा को गढ़ा है. कभी वह अपने सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब कपड़े पहनकर फैंस को हैरान करती हैं तो तभी पब्लिक प्लेस पर ऐसे कपड़े पहनकर पहुंच जाती हैं. वहीं उनका लेटेस्ट लुक आपके होश उड़ा देगा.


दरअसल, उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में वह अपने बैक फ्लॉन्ट करते हुए बालों को संवारती हुई आगे की ओर बढ़ रही हैं. उनकी इस वीडियो को देख कोई भी यही कहेगा की उर्फी ने ये कैसा लुक कैरी किया हुआ है. मगर, जैसे ही वह पलटती हैं, अच्छे अच्छों ने दातों तले उंगली दबा ली होगी. वीडियो में आप देख सकते हैं उर्फी ने ब्लू कलर की ब्रालेट पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग साइड स्लिट स्कर्ट पहना हुआ है. कुछ ही मिनटों में वीडियो पर हजारों व्यूज आ गए हैं. फैंस इस नजारे को सहन नहीं कर पा रहे हैं. इंटरनेट का तो मानो तापमान बढ़ सा गया है. आप भी देखिए इस वीडियो को..






बताते चलें कि, उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी से चर्चा में आईं थीं और इसके बाद वह धीरे धीरे इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. हालांकि, वह बिग बॉस से महज एक हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गई थीं, लेकिन एक हफ्ते में उन्होंने जो लाइमलाइट हासिल की, वह आज हर किसी के सामने है. उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अपनी फोटोज के साथ ही रील्स और वीडियो भी शेयर करती हैं.


उर्फी अक्सर ऐसी ड्रेस पहनती है कि लोगों उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगते हैं. वहीं इस बात से उर्फी को कोई फर्क नहीं पड़ता, यह उन्होंने काफी पहले ही कह दिया था. ऐसे में अब लोगों को भी उन्हें इस अंदाज में देखने की आदत पड़ गई है. ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब उर्फी खबरों की हेडलाइन न बनें. कहना गलत नहीं होगा कि उर्फी के फैशन सेंस का कोई दूसरा तोड़ नहीं है.


यह भी पढ़ें-


स्टाइलिश अंदाज में दिख रही ये लड़की आज है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, बच्ची नहीं उसकी मां को पहचानो तो जानें


दिशा पाटनी ने अपने सिजलिंग परफॉर्मेंस से लगाई स्टेज पर आग, किलर मूव्स देखकर फैंस हो गए दीवाने