Color Discrimination in Bollywood : बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें अपने डार्क कॉम्पलेक्शन की वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी कुछ सहना पड़ा था. डार्क स्किन टोन की वजह से उन्हें कई बार अपमानित करने की कोशिश भी की गई. मिथुन ने कहा था कि इसी वजह से वे अपनी बायोग्राफी से भी इंकार करते रहे हैं.



उन्होंने कहा था कि वे नहीं चाहते कि कोई भी उन यादों से गुजरे और उनके स्ट्रग्ल से भरे दिनों को देखे. वैसे मिथुन अकेले नहीं हैं जिन पर सांवले रंग की वजह से तंज कसे गए थे बॉलीवुड के कई और स्टार्स को भी अपने कॉम्पलेक्शन की वजह से काफी कुछ सहना पड़ा है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.


रेखा
एवरग्रीन रेखा ने जब बॉलीवुड में एंट्री की थी तब उन्हें उनके डार्क कॉम्पलेक्शन की वजह से अपमानित किया जाता था. उन्हें ‘काली कलूटी’ कहा जाता था. हालांकि बाद में रेखा ने ऐसा मेकओवर किया कि उनकी आलोचना करने वालों के मुंह सिल दए और रेखा की ब्यूटी को देखकर हर कोई दंग रह गया था. आज रेखा खूबसूरती के मामले में यंग एक्टर्स को भी टक्कर देती हैं.



अजय देवगन
दमदार एक्टिंग की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर अजय देवगन को भी सांवले रंग की वजह से काफी आलोचना सहनी पडती थी. एक वक्त ऐसा भी आया था जब परेशान होकर अजय देवगन ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था. लेकिन उनकी पहली फिल्म 'फूल और कांटे' ही जबरदस्त हिट साबित हुई थी और फिल्म ने लोगों का उनके प्रति नजरिया बदल दिया. इसके बाद तो अजय देवगन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं.



नंदिता दास
अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस नंदिता दास को भी सांवले रंग की वजह से आलोचना झेलनी पड़ती थी. इक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में रंगभेद के लिए गानों को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड की फिल्मों में गोरे रंग पर ही गाने बनते हैं जिसे सुनकर लोगों के दिमाग में भी खूबसूरती के मायने गोरा रंग हो गई है.



बिपाशा बसु
बॉलीवुड में रंगभेद का शिकार होने वालों की लिस्ट में बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु का भी नाम है. उन्हें शुरू से ही उनके रंग की वजह से टारगेट होना पड़ा, हालांकि एक्ट्रेस ने खुद को साबित किया और अपने सांवले रंग को ही ढाल बनाकर मॉडलिंग ही नहीं हिंदी फिल्मों में भी नाम कमाया.



प्रियंका चोपड़ा
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा को भी उनके घर वाले काली कहकर चिढ़ाते थे. एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनके कजिन उन्हें काली कहकर चिढ़ाया करते थे. उन्होंने ये भी बताया था कि जब वो अमेरिका पढ़ने के लिए गई थीं तो उनके कॉम्पलेक्शन की वजह से उन्हें ब्राउनी कहकर चिढ़ाया जाता था. सांवले रंग की वजह से ही उन्हें एक हॉलीवुड फिल्म भी गंवानी पड़ी थी. हालांकि आज प्रियंका ग्लोबली राज कर रही हैं वह बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं.



ये भी पढ़ें:-Bollywood Thrillers: दृश्यम ही नहीं बॉलीवुड की इन 5 थ्रिलर फिल्मों ने उड़ा कर रख दिए थे फैंस के होश, देखकर आप भी जाएंगे चौंक