Mission Impossible BO Collection Day 4: हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. एक्शन से भरपूर ये मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म है. इसी वजह से लोग इसे देखने के लिए उतावले हो रहे थे. फिल्म 17 मई को इंडिया में रिलीज हो चुकी है. फैंस को लगा था कि टॉम क्रूज आते ही छा जाएंगे मगर ऐसा हो नहीं पाया है. इंडिया में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं और ये 50 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.
टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ है. जहां पर इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिली है. कान्स में छाने के बाद इसे देखने का एक्साइटमेंट लोगों में और ज्यादा बढ़ गया था.
चार दिन में किया इतना कलेक्शनमिशन इम्पॉसिबल के इंडिया में कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 16.5 करोड़, दूसरे दिन 17 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर 5.75 करोड़ हो गई है. अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 44.75 करोड़ हो गया है.
टॉम क्रूज की फिल्म इंडिया में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देने वाली है. टॉम क्रूज की इंडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है इस वजह से फैंस को जब टाइम मिल रहा है वो उनकी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल का फाइनल पार्ट देखने के लिए जा रहे हैं.
बॉलीवुड में इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है इसका टॉम क्रूज की फिल्म को बड़ा फायदा होने वाला है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर छाने का एक और हफ्ता मिल जाएगा.