Raid 2 Box Office Day 20: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने 150 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर ली है. रेड 2 की कमाई में अभी भी धीरे-धीरे अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. फिल्म जल्द ही टोटल धमाल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. टोटल धमाल का लाइफटाइम कलेक्शन 155.67 करोड़ है.

Continues below advertisement

रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk के मुताबिक, रेड 2 ने तीसरे मंगलवार को 2.15 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के तीसरे मंगलवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अभी ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं. लेकिन अगर फिल्म 2.15 करोड़ की कमाई करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 153.25 करोड़ हो गया है.

Continues below advertisement

रेड 2 का ऐसा रहा अभी तक कलेक्शनरेड 2 ने 19.25 करोड़ की ओपनिंग की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 12 करोड़ का का कलेक्शन रहा था. तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ दिखी. फिल्म ने 18 करोड़ कमाए. चौथे दिन 22 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. 

फिल्म ने पांचवे दिन 7.5 करोड़ का कलेक्शन किया. छठे दिन फिल्म ने 7 करोड़, सातवें दिन 4.75 करोड़, आठवे दिन 5.25 करोड़ कमाए. पहले हफ्ते में फिल्म ने 95.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.

नौवें दिन फिल्म ने 5 करोड़, दसवें दिन 8.25 करोड़, 11वें दिन 11.75 करोड़, 12वें दिन फिल्म ने 4.85 करोड़, 13वें दिन 4.5 करोड़, 12वें दिन 3.25 करोड और 15 वें दिन 3 करोड़ कमाए. दूसरे वीक में फिल्म ने 40.6 करोड़ का कलेक्शन किया.

फिल्म ने 16वें दिन 3 करोड़, 17वें दिन 4.25 करोड़, 18वें दिन 5.65 करोड़, 19वें दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख और वाणी कपूर जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें- परेश रावल ने क्यों छोड़ी Hera Pheri 3? सामने आई 'असल' वजह, बोले- 'वो गले का फंदा है, मुक्ति चाहिए'