Mission Impossible The Final Reckoning Advance Booking: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज के स्टारडम की आंधी के सामने ऐसा लग रहा है कि इस बार इंडियन सिनेमा के बड़े-बड़े स्टार्स की चमक धूमिल होने वाली है. उनकी फेमस फिल्म सीरीज मिशन इंपॉसिबल का 8वां और आखिरी पार्ट 17 मई को सिनेमाघरों में आने वाला है. 

मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग शनिवार को रिलीज होने वाली है और ये साउथ की फिल्मों रेट्रो, हिट 3 से लेकर बॉलीवुड फिल्मों जाट, केसरी 2 और रेड 2 जैसी फिल्मों को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसा हम नहीं बल्कि फिल्म की एडवांस बुकिंग से जुड़ी सैक्निल्क की रिपोर्ट कह रही है.

मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग की एडवांस बुकिंगसैक्निल्क के मुताबिक, साल 2023 में आई मिशन इंपॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन के सेकेंड पार्ट की इंडिया में बेहतरीन एडवांस बुकिंग हो रही है. फिल्म ने रिलीज के 6 दिन पहले ही पहले वीकेंड में पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे 3 मल्टीप्लेक्स चेन में 12000 से ज्यादा एडवांस टिकट बेच लिए थे.

इसमें से सिर्फ पहले दिन के लिए ही फिल्म की 8 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुकी हैं. हालांकि, फिल्म जिस दिन रिलीज होगी उस दिन असली तस्वीर सामने आएगी कि फिल्म कितनी ओपनिंग लेती है, लेकिन शुरुआती संकेत बेहद पॉजिटिव हैं.

कितना कमाएगी मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग?2 साल पहले आए फिल्म के पहले पार्ट ने 15 करोड़ रुपये कमाए थे. तो वहीं इस फिल्म को लेकर उम्मीद है कि ये फिल्म 20 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है. फिल्म शनिवार को रिलीज हो रही है तो उस दिन वीकेंड का तगड़ा फायदा मिल सकता है.

इसके अलावा, ये इस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म भी है तो इसका तगड़ा फैन बेस इसे देखने के लिए एक्साइटेड भी है. अगर फिल्म 20 करोड़ या उससे ज्यादा कमाती है तो छावा, सिकंदर और रेड 2 जैसी फिल्मों के लिस्ट में आ जाएगी. 

रेड 2 जैसी तमाम फिल्मों के लिए खतरा हो सकती है टॉम क्रूज की फिल्मइस समय अजय देवगन की रेड 2, सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 भी सिनेमाघरों में हैं. टॉम क्रूज की फिल्म इन सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर असर डाल सकती है. फिल्म को अगर वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलता है तो हो सकता है कि ये सारी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर छुट्टी भी कर दे.